Jagannath Rath Yatra Time And Route : देश की राजधानी दिल्ली में हर धर्म और अलग अलग सांस्कृति से जुड़े लोग रहते हैं. यही वजह है कि यहां हर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिंक आयोजनों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इन्हीं में से एक धार्मिंक और महत्वपूर्ण भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा है. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की पूरी में महीनों पहले ही तैयारी शुरू हो जाती है. वहीं दिल्ली भी इससे पीछे नहीं है. दिल्ली में भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पुरानी दिल्ली में स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी पिछले 300 वर्षों से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं इस बार किसी दिन, समय और रूट से दिल्ली में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. 

दिल्ली के चांदनी चौक में भगवान जगन्नाथ का प्राचीन मंदिर स्थित है. यहां हर दिन भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं हर साल रथ यात्रा निकाली जाती है. मंदिर के महंत राजेश शर्मा बताते हैं कि जिस तरह पूरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है. उसी परंपरा का यहां भी पालन दिल्ली के जगन्नाथ प्राचीन मंदिर में किया जाता है. रथ यात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ के रथ को विशेष रूप से तैयार किया गया है.  

यह है रथ यात्रा निकलने का समय और रूट

जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 8 जुलाई को दोपहर 3 बजे शुरू होगी. यात्रा भगवान जगन्नाथ मंदिर चांदनी चौक से शुरू होकर कुछ ही दूरी पर स्थित भगवान के नानी के घर यानी मंदिर में जाएगी. यह मंदिर जगन्नाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. कुछ जगहों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. 

ऐसे हो सकते हैं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल

अगर आप भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक पर भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर पर पहुंचा होगा. यहां पर हर साल की तरह ही इस बार भी विशेष व्यवस्था की गई है. जहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. भगवान जगन्नाथ की रथ में शामिल होने का विशेष महत्व है. इससे भगवान आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाले सभी संकट और कष्टों को जगन्नाथ हर लेते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lord Jagannath Rath yatra in delhi start on 8 july 2024 evening know how to participate and yatra route plan
Short Title
राजधानी दिल्ली में इस दिन निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jagannath Rath Yatra
Date updated
Date published
Home Title

राजधानी दिल्ली में इस दिन निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानें समय से लेकर रूट प्लान

Word Count
435
Author Type
Author