Mangalwar Puja: प्रत्येक शनिवार और मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं. मंगलवार के दिन सभी हनुमान मंदिरों पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है.

इस दिन भक्त हनुमान जी को बूंदी और लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं. बजरंगबली की पूजा करने से शनि की छाया भी नहीं पड़ती है. मंगलवार को हनुमान जी की विशेष कृपा के लिए आपको हनुमान जी के पूजा के साथ ही इस खास स्तुति का पाठ करना चाहिए. पूजा के बाद आरती भी जरूर करनी चाहिए.

हनुमान जी स्तुति
जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे
जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई
विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा
धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा
मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी


शादी में आ रही हैं रुकावटें तो विवाह पंचमी पर करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई


हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।
पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।
जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।।

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lord hanuman puja mangalwar upay for lord hanuman blessings hanuman stuti and arti lyrics in hindi
Short Title
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में जरूर पढ़ें ये स्तुति और आरती, बनेंगे बिगड़े काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hanuman Ji Puja
Caption

Hanuman Ji Puja

Date updated
Date published
Home Title

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में जरूर पढ़ें ये स्तुति और आरती, बनेंगे बिगड़े काम

Word Count
386
Author Type
Author