डीएनए हिंदी: नए साल का पहला त्योहार Lohri 2022 आज धूमधाम से मनाया जाएगा. ठंड के मौसम में आने वाले इस त्योहार पर शाम के वक्त आग जलाकर पूजा पाठ करके मूंगफली और रेवड़ियां खाई जाती हैं. इस पूजा का देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग महत्व होता है. पंजाब और हरियाणा में इसे खेती से जुड़ा एक अहम पर्व माना जाता है तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं आज का शुभ मुहूर्त और जरूरी सामान जो आज के दिन को खास बनाता है.
लोहड़ी का पूजा मुहूर्त
लोहड़ी मनाने के लिए शुभ मुहूर्त 13 जनवरी 2022, गुरुवार को शाम 07:34 बजे से शुरू होगा. शुभ मुहुर्त पर घर के बाहर आंगन में या किसी खुली जगह पर लकड़ी और सूखे उपलों का ढेर लगाकर आग जलाएं. आग को अर्ध्य दें, उसमें रेवड़ी, सूखे मेवे, मूंगफली, गजक, नारियल चढ़ाएं. फिर इस पवित्र अग्नि की 7 परिक्रमा करें. परिक्रमा करते हुए इसमें रेवड़ी, मूंगफली, तिल आदि चढ़ाएं. वे दुल्हन और बच्चे जिनकी पहली लोहड़ी होती है उन्हें कपड़े दिए जाते हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक लोहड़ी पर पश्चिम दिशा की ओर एक दीप जलाकर देवी पार्वती की पूजा करना चाहिए. इससे देवी प्रसन्न होती हैं.
लोहड़ी के लिए कर लें ये तैयारी
लोहड़ी मनाने के लिए सबसे जरूरी सामान है लकड़ी, उपले, सूखा नारियल, मेवे, मूंगफली, गजक, तिल, रेवड़ी और मक्की. पवित्र अग्नि में ये सामग्री अर्पित करने के अलावा रेवड़ी, तिल, गजक, मूंगफली का प्रसाद भी बांटा जाता है. वहीं देवी पार्वती की पूजा कर रहे हैं तो उन्हें सिंदूर, बेलपत्र अर्पित करना न भूलें. साथ ही कपूर भी जरूर जलाएं.
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर क्यों खाए जाते हैं काले तिल के लड्डू ? शनिदेव से क्या है कनेक्शन ?
- Log in to post comments
Lohri 2022: लोहड़ी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, पहले से लाकर रख लें ये सामान