हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) का व्रत रखा जाता है, इस बार यह शुभ तिथि 29 दिसंबर को पड़ रही है, यानी 29 दिसंबर को साल का अंतिम मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. यह दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती को समर्पित है, इस दिन शिव जी और माता पार्वती जी की पूजा (Masik Shivratri Puja Vidhi) करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से मानसिक, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है...
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि 29 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 32 मिनट से शुरू हो जाएगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर होगा. बता दें कि शिवरात्रि के दिन रात्रि पूजन का महत्व है, इसलिए इस शुभ तिथि पर रात्रि में शुभ मुहूर्त के दौरान आपको शिव पूजन अवश्य करना चाहिए.
इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 56 मिनट से रात्रि 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा, यानी आपको पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 55 मिनट का मिलेगा.
क्या है पूजा विधि?
इस दिन प्रात:काल स्नान-ध्यान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और फिर भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. इसके बाद पूजा मंदिर को गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद शिवजी की पूजा आरंभ करें और उन्हें कच्चा दूध, बेलपत्र, गंगाजल, धतूरा, भांग, धूप-दीप, फल, फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके साथ ही शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें और शिवजी के मंत्रों का जप भी करें.
आखिर में शिवजी को प्रसाद का भोग लगाएं और अन्य लोगों में भी इसका वितरण करें. भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा अवश्य करें. बता दें कि मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि में पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसलिए रात में भी विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
इन उपायों से दूर होंगी समस्याएं
- मनोकामना पूर्ति के लिए शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाएं
- ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर नारियल चढ़ाएं.
- मानसिक शांति के लिए शिवलिंग पर चंदन अर्पित करें.
- शीघ्र विवाह के लिए शिवलिंग पर कनक वधू पुष्प अर्पित करें.
- रोगों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Masik Shivratri 2024: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि कल, जान लें पूजा का सही मुहूर्त, विधि और उपाय