डीएनए हिंदी: Chandra Grahan Rahu Ketu Upay, Mantra Jaap- इस साल देव दीपावली (Dev Deepawali 2022) के दिन ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) पड़ रहा है. कहते हैं देव दीपावली के दिन देवता धरती पर आते हैं और दिवाली मनाते हैं. इस साल 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण और देव दिवाली है.
समय
भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर शाम 7 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं, भारत में चंद्र ग्रहण शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा. धार्मिक मान्यता है कि इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान राहु और केतु का प्रकोप पृथ्वी पर अधिक प्रभावी है. ऐसे में इन दोनों के प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय करने होंगे.
चंद्र ग्रहण के दोष से बचने के लिए चन्द्रमा मंत्र, ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: या ॐ सों सोमाय नम:, या चंद्र नमस्कार मंत्र ( दधि शंख तुषारामं क्षीरोदार्णव सम्भवम इसका जाप करें..
दोष होने पर जातक को ज्योतिष से सलाह लेकर मोती धारण करना चाहिए, अपनी राशि के हिसाब से उपाय कर सकते हैं
राहु-केतु के प्रभाव से बचने का उपाय
धार्मिक मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान राहु और केतु का प्रभाव अधिक प्रभावशाली होता है, ऐसे में इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय करने होते हैं.
गुरु मंत्र का जाप
चंद्र ग्रहण के दौरान बुरे प्रभावों से बचाव के लिए गुरु मंत्र का जाप करना फायदेमंद होता है.
गुरु मंत्र : ‘ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:’का जाप करें.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप
चंद्र ग्रहण के दौरान लोगों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान राहु और केतु के प्रभाव से बचाव के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप बेहद लाभकारी साबित होता है
महामृत्युंजय मंत्र: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
राहु-केतु के प्रभाव से बचने के मंत्र : शास्त्रों के अनुसार राहु-केतु की बुरी नजर से इंसान की जिंदगी में उथल पुथल हो जाती है, ऐसे में इन मंत्रों का जाप करें
मंत्र: तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
तुलसी के पत्ता का सेवन करें
धर्म ग्रंथों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ता का सेवन करना चाहिए. तुलसी का पत्ता मुख में ले लें, इससे फायदा होता है, जिस दिन ग्रहण होता है उस दिन घर के कोने कोने में पत्ता रखने से दोष नहीं लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
देव दीपावली के दिन चंद्र ग्रहण, राहु-केतु के बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय, मंत्र जाप