डीएनए हिंदीः (Lalita Panchami Vrat 2022) आश्विन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी (Lalita Panchami Vrat 2022 Date and time) का व्रत रखा जाता है. शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के दिनों में इस दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता (Skandmata) की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार यह व्रत 30 सितम्बर 2022 को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर होते हैं और मां ललिता देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि ललिता पंचमी का व्रत बिना कथा के अधूरा रह जाता है, इस लेख में हम आपको बता रहें हैं ललिता पंचमी की कथा (Lalita Panchami Vrat katha) और इसके महत्व के बारे में.

ललिता पंचमी व्रत कथा (Lalita Panchami Vrat Katha) 

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार राजा दक्ष ने अपने निवास स्थान पर यज्ञ का आयोजन किया जहां उन्होंने सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया लेकिन भगवान शिव को उन्होंने आमंत्रण नहीं भेजा. जब यह बात माता सती को पता चली तब उन्होंने अपने पिता राजा दक्ष के घर पहुंचकर उनके द्वारा भगवान शिव को अपमानित करने की वजह से यज्ञ में कूदकर अपने प्राण की आहुति दे दी.

यह भी पढ़ें: दशहरे के दिन बांटी जाती हैं शमी की पत्तियां, ऐसी है इसकी कहानी

जब इस बात की जानकारी भगवान शिव को हुई तो वह तुरंत वहां पहुंचे और माता सती के शव को अपने कंधे पर उठाए विलाप में इधर-उधर भटकने लगे. जिसकी वजह से चारो तरफ हाहाकार मच गया. यह देख भगवान विष्णु अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया, तब भगवान शिव ने उन्हें अपने हृदय में धारण कर लिया. जिसके बाद उन्हें ललिता कहा जाने लगा.

यह है महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ललिता पंचमी का व्रत रखने से सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही इसके प्रभाव से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. इस दिन ललितासहस्त्रनाम या फिर ललितात्रिशती का पाठ करना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: महिषासुर वध से पहले देवी ने किया था Dhunuchi, जानिए क्या है इस बंगाली डांस का शक्ति सीक्रेट 

ललिता पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त 

इस बार ललिता पंचमी का शुभ मुहूर्त 30 सितम्बर 2022 को सुबह 12 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर रात 10 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा.

अभिजीत मुहूर्त- 30 सितम्बर 2022 सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12  बजकर 41 मिनट तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lalita Panchami Vrat 2022 lalita panchami importance puja vidhi shubh muhurt vrat time details
Short Title
30 सितम्बर को रखा जाएगा ललिता पंचमी का व्रत. यह है महत्व, कथा व शुभ मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalita Panchami
Caption

30 सितम्बर को रखा जाएगा ललिता पंचमी का व्रत. यह है महत्व, कथा व शुभ मुहूर्त

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि में इस दिन रखा जाएगा ललिता पंचमी व्रत, नोट कर लें डेट, मुहूर्त व महत्व