Lakshmi Narayan Rajyog: महाशिवरात्रि के त्योहार अगले ही दिन यानी आज मीन राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है. यह योग बुध और शुक्र की युति यानी दोनों के एक साथ आने पर बनता है. ऐसे में 27 फरवरी 2025 को बुध और शुक्र मीन राशि में एक साथ गोचर करेंगे. ऐसे में लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा. इस योग का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इनमें 4 राशियां ऐसी हैं, जिसके जातकों की किस्मत चमक जाएगी. जीवन आर्थिंक उन्नति के साथ ही सफलता और शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी वो 4 राशियां, जिन्हें लक्ष्मी नारायण राजयोग का लाभ मिलेगा...
वृषभ राशि
लक्ष्मी नारायण योग वृषभ राशि के जातकों के एकादश भाव में बनेगा. ये भाव लाभ का होता है. ऐसे में लक्ष्मी नारायण योग बनने से करियर में सफलता प्राप्त होगी. कारोबारियों की प्लानिंग सफल होगी. वहीं नौकरी पेशा लोगों को धन और उन्नति की प्राप्ति हो सकती हे. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. वहीं नौकरी पेशा लोगों के इनकम के सोर्स बढ़ने के साथ ही प्रमोशन मिल सकता है. माता-पिता के साथ संबंध मधुर होंगे. बुध-शुक्र की युति आपको निवेश में लाभ दिला सकती है.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग बेहद शुभ साबित होगा. इनके लिए सुखद समय लेकर आएगा. कारोबार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. साझेदारी में काम करने वालों को लाभ मिलना यत हे. जीवन में नई गति प्राप्त हो सकती है. कर्ज व तनाव से मुक्ति मिलेगी. वहीं किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस आ सकता है. मानसिक रूप से भी अच्छे बदलाव इस राशि के जातकों को देखने को मिलेंगे. धन संचित करने के लिए यह बेहद सुखद समय है. मनचाही जगह पर जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि
लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के पंचम भाव में बन रहा है. यह समय विद्यार्थियों के लिए शुभ होगा. अगर हाल ही में नौकरी के लिए परीक्षा या इंटरव्यू दिया है तो उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है. धन से जुड़ी कई परेशानियां खत्म हो जाएंगी. वहीं धन कमाने के नये सोर्स बनेंगे. अपनी बौद्धिक कौशल से आप समाज में अपना अलग मुकाम बना लेंगे. प्रेम संबंधों में भी आपको निखार देखने को मिल सकता है.
कुंभ राशि
लक्ष्मी नारायण राजयोग के बनने से आपके आर्थिंक स्थिति में सुधार हो सकता है. साथ ही आपकी वाणी में निखार होगा. इस दौरान अपनी बातों से लोगों का दिल जीत सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति और कारोबार में करने वालों को बड़ा मुनाफा मिल सकता है. परिवार में किसी तरह का मांगलिक कार्यक्रम भी इस दौरान हो सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मीन राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग से इन 4 राशियों के जातकों की चमक जाएगी किस्मत, मिलेगी उन्नति और लाभ