डीएनए हिंदी: कई लोगों को घरों में बागवानी करने और छोटे-छोटे पौधे उगाने का बहुत ही शौक होता है. हालांकि कई पौधे ऐसे हैं जो सिर्फ गार्डनिंग (Gardening Benefits) तक ही सीमित नहीं हैं कई पौधों का शास्त्रों में भी महत्व (Plant Benefits According Shastra) बताया गया है. पौधों को घर में लगाते समय सही दिशा और दशा का ध्यान रखा जाए तो यह बहुत ही लाभकारी (Planting Benefits) साबित हो सकते हैं. एक ऐसा ही पौधा लक्ष्मणा पौधा (Lakshmana Plant) है इसे लगाने से धन की कमी दूर होती है. लक्ष्मणा पौधे (Lakshmana Plant) से घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है और साथ ही यह मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को भी बहुत प्रिय होता है. लक्ष्मणा पौधा (Lakshmana Plant) जड़ी बूटी के लिए और आयुर्वेद में भी बहुत अधिक लाभकारी माना जाता है. तो चलिए आज हम आपको लक्ष्मणा पौधे (Lakshmana Plant) से जुड़े फायदे के बारे में बताते हैं. 

लक्ष्मणा पौधा (Lakshmana Plant)
लक्ष्मणा पौधा बेल प्रजाति का होता है. लक्ष्मणा पौधे की पत्तियां पान और पीपल के पत्तों की तरह होती हैं. यह पौधा आयुर्वेद में लक्ष्मणा बूटी के नाम से जाना जाता है. यह फोड़े फुंसी, खांसी, मूत्र रोग, कान में सूजन एवं जलन, जिगर का रोग, पथरी, सूजाक, त्वचा रोग, सिरदर्द आदि कई सस्याओं में लाभकारी होता है. यह पौधा मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है. 

यह भी पढ़ें - Phulera Dooj: आज है फुलेरा दूज? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त व पौराणिक कथा

लक्ष्मणा पौधे के वास्तु लाभ (Vastu Benefits Of Lakshmana Plant)
- लक्ष्मणा पौधा धन को आकर्षित करता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों की कमाई बढ़ती है और सुख-समृद्धि आती है.
- यह घर से नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. यह पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं.
- यह पौधा धन लाभ के लिए घर में लगाना चाहिए. इसे घर में लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन लाभ के नए अवसर आपके लिए खुल जाते हैं.
- लक्ष्मणा पौधा आपको उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. यह दिशआ कुबेर की दिशा मानी जाती है. आप पूर्व दिशा में भी लक्ष्मणा पौधा लगा सकते हैं. यह पौधा तांत्रिक साधना के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें -  Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस शुभ योग में करें संतान और धन प्राप्ति के उपाय, जल्द पूरी होगी मनोकामना

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
lakshmana plant for goddess lakshmi maa plant in home rid off money problems and vastu dosh
Short Title
मां लक्ष्मी को प्रिय ये पौधा घर में लगाएं, धन की कमी हो जाएगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lakshmana plant
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मां लक्ष्मी को प्रिय ये पौधा घर में लगाएं, धन की कमी हो जाएगी दूर, सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन