Laddu Mar Holi: होली का पर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मथुरा-वृंदावन में और भी खास होता है. श्री कृष्ण की नगरी मथुरा समेत वृंदावन और बरसाना में जमकर होली खेली जाती है. मथुरा-वृंदावन की होली खेलने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां पर रंगों से ही नहीं बल्कि, कई तरह से होली मनाई जाती है. फूलों वाली होली, लट्ठमार होली और लड्डू मार होली यहां खूब प्रसिद्ध है. होली से कई दिनों पहले यहां पर उत्सव शुरू हो जाता है. आज बरसाना की लड्डू मार होली मनाई जाएगी. यह होली बहुत ही खास होती है.
बरसाना की लड्डू मार होली (Barsana Laddu Mar Holi)
बरसाना की लड्डू मार होली देखने के लिए भक्त दूर-दूर से शामिल होते हैं. इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह डूब जाते हैं. लड्डू मार होली श्रीराधारानी मंदिर में खेली जाती है. लड्डूमार होली पर भक्तों पर लड्डू फेंके जाते हैं जिन्हें यह लड्डू लगते हैं वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं. भक्त इन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. ऐसी मान्यता है कि, अगर किसी को साबुत लड्डू मिल जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
लड्डू मार होली की पौराणिक कथा
बरसाना की लड्डू मार होली मनाने को लेकर एक प्राचीन पौराणिक कथा है. इसके अनुसार, द्वापर युग में राधा रानी के पिता के नंद बाबा को होली का निमंत्रण पत्र भेजा था. जिसके बाद पुरोहितों के हाथों नंद बाबा ने स्वीकृति पत्र भेजा था. पुरोहितों के स्वागत में उन्हें लड्डू दिए गए और गोपियों ने उन सभी के गुलाल लगाया. पुरोहितों के पास गुलाल नहीं था तो उन्होंने गोपियों के ऊपर लड्डूओं की बारिश कर दी. मान्यताओं के अनुसार, इसके बाद से ही होली पर लड्डू मार होली खेलने की परंपरा शुरू हुई थी. आज भी बरसाना में हर साल लड्डू मार होली खेली जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Laddu Mar Holi 2025
आज है बरसाना की लड्डू मार होली, जानें क्या है इस अद्भुत और अनोखी परंपरा का इतिहास?