Labh Panchami 2024: हिंदू धर्म में छठ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत हो चुकी है और आज खरना है. इसबीच ही कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी के रूप में मनाया जाता है. लाभ पंचमी को मां लक्ष्मी पंचमी या सौभाग्य पंचमी कहा जाता है. इस बार लाभ पंचमी 6 नवंबर 2024 यानी आज है. ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं कुछ उपाय आपको धनी बना सकते हैं. इन्हें आजमाने से आर्थिंक समस्याओं से छुटकारा और इनकम के रास्ते बन सकते हैं. आइए जानते हैं ये उपाय...

यह है लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त

दरअसल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 6 नवंबर को आधी रात 12 बजकर 16 मिनट हुई है. इसका समापन अगले दिन 7 नवंबर की मध्य रात्रि 12 बजकर 41 मिनट पर होगा. ऐसे में पंचगी 6 नवंबर को ही मनाई जाएगी. इसमें मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करना बेहद शुभ होता है. वहीं पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 6 बजकर 37 मिनट से लेकर अगले दिन तक रहेगा. 

लाभ पंचमी पर लें ये उपाय

घर पर ले आएं ये चीजें  

लाभ पंचमी को एक अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है. इस दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. कहा जाता है कि लाभ पंचमी पर पीतल या चांदी का कछुआ खरीदकर घर लाना बेहद शुभ और सौभाग्य शाली होता है. इससे धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

लक्ष्मी जी को लगाएं खीर का भोग  

सौभाग्य पंचमी पर मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना बेहद शुभ होता है. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कम से कम 7 कन्याओं को खीर खिलाएं. उन्हें कुछ न कुछ दान करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. कारोबार में बढ़ोतरी होती है. हर काम में सफलता प्राप्त होती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
labh panchami 2024 lakshmi puja and upay dhan labh ke upay maa lakshmi get rid all problems
Short Title
छठ पर्व के साथ आज है लाभ पंचमी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Labh Panchami 2024
Date updated
Date published
Home Title

छठ पर्व के साथ आज है लाभ पंचमी, इसमें मां लक्ष्मी की पूजा और उपाय करने से लग जाएगा धन का अंबार

Word Count
375
Author Type
Author