Kuber Dev Temple: भारत में अलग अलग देवी देवता और भगवान के कई मंदिर हैं. इन मंदिरों की अलग अलग रहस्य और चमत्कार हैं. यही वजह है कि भारत के ज्यादातर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जमा रहती है.  इनमें कई मंदिर ऐसे हैं, जिनके चमत्मकारों की कहानियां प्रचलित हैं. इन्हीं में से एक कुबेर देव का मंदिर है. कुबेर देव को धन का देवता कहा जाता है. कुबेर देव जिस पर भी प्रसन्न हो जाते हैं. उनके जीवन में धन धान्य की कभी कमी नहीं होती. व्यक्ति दिनदोगुनी तरक्की करता है. अगर आप आर्थिंक तंगी या कर्ज से जूझ रहे हैं तो कुबेर देव के इस मंदिर में दर्शन कर सिक्का चढ़ाने से गरीबी दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कहां ये मंदिर और क्या है यहां की परंपरा...

कहां है कुबेर देव का मंदिर 

धन के देवता कुबेर देव का ये मंदिर देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर जागेश्वर धाम में स्थित है. यहां देवी देवताओं के करीब 125 मंदिर हैं. इन्हीं में से एक है कुबेर देव का मंदिर है, जहां भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं.  

कर्ज और आर्थिंक तंगी से मिलता है छुटकारा  

मान्यता है कि जो भी व्यक्ति कुबेर देव के इस मंदिर में पहुंचता है. उस पर धन के देवता कुबेर देव की कृपा होती है. इस मंदिर आने से ही भक्त को कर्ज और तंगी से छुटकारा मिल जाता है. यही वजह है कि इस मंदिर में हर दिन लाखों लोग अपनी इच्छा लेकर आते हैं. कुबेर देव की पूजा- पाठ करते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से व्यक्ति को धन लाभ के साथ तरक्की मिलती है. जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. 

सोने चांदी के सिक्के चढ़ाने की है प्रथा

कुबेर देव के इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले भक्त सोने या चांदी के सिक्के अर्पित करते हैं. इनकी पूजा के बाद सिक्के को पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर ले जाने से भगवान की कृपा मिलती है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इसके बाद भक्त कुबेर देव को खीर का भोग लगाते हैं. 

यह है मंदिर का इतिहास 

जागेश्वर धाम मंदिर में करीब 125 मंदिर हैं. इनमें धन के देवता कुबेर का मंदिर स्थित है. यह भारत का आठवां कुबेर मंदिर है, जो 9वीं शताब्दी से स्थित है. प्राचीन काल का कुबेर देव का मंदिर भक्तों के लिए आस्था का मुख्य केंद्र रहा है. यहां एकमुखी शिवलिंग में कुबरे भगवान विराजमान हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kuber dev temple famous almora kuber dev temple in jageshwar get rid of poverty and money crisis
Short Title
कर्ज और पैसों की तंगी का कर रहे हैं सामना तो इस मंदिर में चढ़ा दें चांदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kuber Dev Temple
Date updated
Date published
Home Title

कर्ज और पैसों की तंगी का कर रहे हैं सामना तो इस मंदिर में चढ़ा दें चांदी का सिक्का, दूर हो जाएंगी धन संबंधी समस्या

Word Count
481
Author Type
Author