डीएनए हिंदी : कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) आते ही हमें कान्हा की सभी प्रिय चीजें याद आने लगती हैं, जैसे कान्हा गोपियों के लिए बांसुरी (Krishna Flute) बजाते थे, अपनी मां को माखन के लिए सताते थे, कान्हा की सभी लीलाएं जैसे आंखों के सामने आने लगती हैं. कई लोग कृष्ण (Krishna Love) के इन भावों के दीवाने हैं लेकिन इनके पीछे कई रहस्य भी छिपे हैं. कोई कृष्ण को पुत्र की तरह पाना चाहते हैं तो कोई पति के रूप में पाना चाहते हैं. कृष्ण को किसी भी रूप में बुलाएं वो दौड़े चले आते हैं, बस मन के भाव सच्चे होने चाहिए. कृष्ण की बांसुरी (Lord Krishna Flute Mystery) की तान ही ऐसी है कि हर कोई खींचा चला आता है, इस बांसुरी के पीछे एक रहस्त छिपा है. 

यह भी पढ़ें- कल या परसो, कब है जन्माष्टमी, क्या है व्रत की तारीख, मुहूर्त

कान्हा का प्यार और उनका माधुर्य भाव (Lord Krishna's Love and Feelings)

प्रभु को निकट महसूस करने के लिए आपके अंदर वो भाव होना चाहिए जो आपकी आत्मा को उनसे जोड़ सके. अगर भक्ति नहीं है तो ईश्वर की निकटता नहीं मिल सकती. हर कोई ईश्वर को अपने अपने भावों से अपनाता है और वो उन्हें प्राप्त भी होता है. अपने- अपने संस्कार के अनुरूप ब्रज के कृष्ण को मनुष्य ने तीन दृष्टिकोण से अपनाकर देखा था. नंद-यशोदा, इन्होंने कृष्ण को लिया था वात्सल्य भाव से. परमपुरुष को अपनी संतान (Mata Yashoda) मानकर उसको प्यार करना और उसे लेकर ही मस्त रहना, इसका नाम है वात्सल्य भाव.  इस वात्सल्य भाव से कृष्ण के लौकिक पिता वासुदेव व लौकिक माता देवकी वंचित थे, उन्होंने तो पुत्र को बड़ा होने पर पाया. 

यह भी पढ़ें- बांसुरी घर में लाने से मिलते हैं कई लाभ, जानिए क्या 

तुम संग खेलूं, तुम संग खाऊं, तुम संग प्रीत लगाऊं (Radha's Love for Krishna in Hindi)

राधा और कृष्ण का प्रेम भी कुछ ऐसा ही था. राधा ने तन मन और धन यानी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक सभी पहलुओं से खुदको एक बिंदु में प्रतिष्ठित किया और फिर कृष्ण को महसूस किया. तभी तो कह पाई तुम संग बैठूं, खेलूं खाऊं और आनंद भी तुम संग पाऊं. यही है राधा का भाव, माधुर्य़ भाव.  ब्रज के कृष्ण भी उसी प्रकार बांसुरी बजाकर उस माधुर्य की ओर अपने को बढ़ा देते हैं. यही है माधुर्य भाव. रस में सराबोर माधुर्य से मनुष्य पहली बार परमपुरुष को अनुभव करता है और उसे पा भी लेता है.

यह भी पढ़ें- पंजीरी के बगैर अधूरी है जन्माष्टमी की पूजा, कृष्ण को लगाएं इतनी प्रकार की पंजीरी 

राधा की भाषा में, यह कृष्ण कैसे हैं, उनकी कजरारी आंखों में डूबने से ऐसा लगता है जैसे घने बादल आसमान पर छा गए हैं, उनकी बांसुरी की तान दिल के अंदर घर कर जाती है, उनके गुलाब की पंखुरी जैसे होंठ मन को तृप्त कर देते हैं, ऐसे हैं मेरे कृष्ण 

सखा भाव से कन्हैया को पाकर धन्य हुए देवता (Krishna As a Friend) 

वात्सल्य रूप में जिसे पाकर यशोदा और नंद आनन्दित हुए, देवता जिन्हें सखा भाव में पाकर धन्य हुए और बाद में कहा कि तुम ही सब कुछ हो,तुम सखा तो हो ही, उससे भी अधिक हो, हे कृष्ण, हे ब्रज के कृष्ण, मैं तुम्हें प्रणाम करता हूं. ब्रज के गोपालक जिन्हें सख्य भाव में पाते हैं,राधा ने उन्हें पाया था माधुर्य भाव में.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
krishna janmashtami bansuri rahasya flute significance janmashtami date time puja vrat muhurat
Short Title
क्या है कान्हा की बांसुरी का रहस्य, क्यों जन्माष्टमी में खास मानते हैं इसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krishna Janmashtami 2022 bansuri
Date updated
Date published
Home Title

जानिए क्या था कृष्ण के बांसुरी बजाने का रहस्य, क्यों जन्माष्टमी में खास माना जाता है इसे