डीएनए हिंदी: (Krishna Janmashtami 2023 Date) कृष्ण जन्मोत्सव देशभर में बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर साल की तरह इस भी बार कृष्ण जन्माष्टमी भद्रापद की कृष्ण सप्तमी की तिथि को मनाई जाएगी. यह तिथि 6 अगस्त को है. इस दिन कान्हा के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. उन्हें नये सुंदर वस्त्र और आभूषण पहनाएं जाते हैं. जन्माष्टमी का देर रात करीब 12 बजे उत्सव बनाया जाता है. इसकी तैयारी इस्कॉन मंदिर से लेकर कृष्ण भगवान मंदिर में हफ्तों पहले शुरू हो जाती है. 

जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पर भगवान का व्रत रखा जाता है. साथ ही रात के समय लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराया जाता है. इसके साथ ही उन्हें झुला झुलाया जाता है. उनकी पूजा अर्चना की जाती है. इसके साथ ही जन्मा​ष्टमी पर कान्हा जी से जुड़ी कुछ चीजों को घर में लाना बेहद शुभ होता है. इसे भगवान श्री कृष्ण खुश होते हैं. कृपा करने के साथ ही मनोकामना पूर्ति करते हैं.   
आइए जानते हैं कि इस साल कृष्ण जन्माष्टमी कब है और जन्माष्टमी के दिन किन चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. 

Garuda Purana: अच्छी पत्नी में होते हैं ये 5 गुण, संवार देती हैं पति का घर और संसार

जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें

-अगर आपके घर में लड्डू गोपाल जी नहीं है और आप लालना चाहते हैं तो जन्माष्टमी का दिन लड्डू गोपाल जी को घर लाना बहुत ही शुभ होता है. कान्हा के बाल स्वरूप लड्डू घर लाने मंगलकारी होते हैं. चाहें तो आप भगवान की बाल स्वरूप तस्वीर भी लगा सकते हैं. 

-कान्हा जी को बांसुरी बेहद पसंदीदा होती है. इसलिए जन्माष्टमी के दिन कृष्णजी को लकड़ी या फिर चांदी की बांसुरी जरूर लानी चाहिए. कृष्ण जन्मोत्सव के बाद इसे अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें. इसे आपकी सभी मानोकामना पूर्ण होगी. घर में सुख संपत्ति का वास होगा. 

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले जान लें ये 5 नियम, अनदेखी करने पर बर्बाद हो सकता है जीवन

-भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख बहुत ही प्रिय है. भगवान अपने मुकुट में हर समय मोरपंख लगाकर रखते थे. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन घर पर भगवान के मुकुट में मोरपंख जरूर लगाएं. नेगेटिविटी दूर हो जाएगी. साथ ही सुख शांति का माहौल बना रहता है. 

-जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल और भगवान श्री कृष्ण को वैजयंती माला पहनाना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन वैजयंती माला लाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. मान्यता है कि कृष्णजी की पूजा अराधना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. 

-इस दिन गाय और बछड़ें की मूर्ति लेना बहुत ही अच्छा होता है. इसे भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. इसकी वजह भगवान श्री कृष्ण का गायों से बेहद लगाव था. इस दिन गाय और बछड़े की मूर्ति घर लानी चाहिए. इसे कान्हा जी प्रसन्न होकर भक्तों को सुख समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद देते हैं. साथ ही यह घर और ऑफिस तक वास्तु दोष दूर कर देती है. 

-जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के लिए माखन जरूर लाएं. भगवान को माखन का ही भोग लगाएं. इसे भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. अपनी कृपा बनाएं रखते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
krishna janmashtami 2023 these 6 things bring on janmashtami bring wealth and prosperity and money
Short Title
जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, प्रसन्न हो जाएंगे भगवान श्री कृष्ण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Krishna janmashtami 2023
Date updated
Date published
Home Title

जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, प्रसन्न हो जाएंगे भगवान श्री कृष्ण, नहीं होगी पैसे ऐश्वर्य की कमी

Word Count
585