डीएनए हिंदी: Krishna Janmashtami 2022 Wishes and Messages in Hindi- कृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार हर किसी को होता है, पूरा देश इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाता है. मथुरा, वृंदावन (Mathura Vrindavan) के मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है. जिनके घरों में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja) की पूजा होती है वे व्रत रखते हैं और कान्हा का सजाते हैं. इस साल 18 और 19 अगस्त दोनों दिन ही यह त्योहार मनाया जा रहा है.

लोग काफी विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं. इसके अलावा पहले से ही लोग सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हैं. कान्हा की लीलाओं से जुड़े प्यार भरे संदेश और कविताएं भेजते हैं. उनके ऊपर बने गानों को याद करते हैं. चलिए हम आपको कुछ संदेश, शुभकामनाएं, (Janmashtami Wishes) शायरी और कान्हा की तस्वीरें दिखाते हैं जो आप दूसरों से भी शेयर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- krishna की बाल लीलाओं को याद करें, ये हैं उनकी कुछ शरारतें 

कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां

संदेश, शुभकामनाएं  (Happy Janmashtami) 

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- कब मनाया जाता है दही हांडी का त्योहार, जानिए उसका महत्व

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की  शुभकामनाएं।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।

गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Krishna janmashtami 2022 wishes quotes messages wallpapers and images download and send to family
Short Title
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां, दोस्त और अपनों को भेजें ये संदेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां, दोस्त और अपनों को भेजें शुभकामना भरे संदेश
Caption

कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां, दोस्त और अपनों को भेजें शुभकामना भरे संदेश

Date updated
Date published
Home Title

Happy Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाईयां, दोस्त और अपनों को भेजें शुभकामना भरे संदेश