डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, व्यक्ति के बारे में कुंडली से लेकर हस्तरेखा और शरीर की बनावट से जान सकते हैं. हालांकि महिलाओं के स्वभाव के बारे में उनके जन्म के महीने (Women Secrets From Birth Month) से भी जान सकते हैं. शास्त्रों में जन्म मास के अनुसार महिलाओं के बारे में बताया गया है. आज हम ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जन्म महीने से स्त्रियों के स्वभाव (Women Nature From Birth Month) के बारे में जानेंगे. ज्योतिष शास्त्र में हिंदी महीनों के हिसाब से महिलाओं और उनके स्वभाव के बारे में बताया गया है. तो चलिए हिंदी महीनों में महिलाओं के जन्म से उनकी विशेषताएं जानते हैं.
जन्म महीने के अनुसार महिलाओं का स्वभाव (Women Nature From Birth Month)
चैत्र मास
चैत्र मास में जन्मी महिलाएं सुंदर, गोरे रंग वाली, धनवान और पुत्रवती होती है. ऐसी महिलाएं अच्छी वक्ता होती हैं और होशियार व क्रोधी स्वभाव की होती है.
वैशाख मास
यह महिलाएं कोमल स्वभाव वाली होती है. इनकी आंखें बड़ी और सुंदर होती है. यह पतिव्रता, धनवान और क्रोध करने वाली होती हैं. वैशाख में जन्मी महिलाओं का दिल सुंदर होता है.
ज्येष्ठ मास
ज्येष्ठ मास में जन्म लेने वाली महिलाएं बहुत ही धनवान होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने पति से खूब प्यार प्राप्त करती हैं. यह महिलाएं कार्य कुशल होती हैं और तीर्थ स्थानों पर जाने वाली होती हैं.
यह भी पढ़ें - हथेली में टूटी हुई हृदय रेखा देती है ये संकेत, मुश्किल होती है लव लाइफ
आषाढ़ मास
यह महिलाएं धन हीन होती हैं. हालांकि यह सुख भोगने वाली और सरल स्वभाव की होती है. ऐसी महिलाएं अपने पति की दुलारी होती है.
श्रावण मास
श्रावण महीने में जन्मी महिलाएं शरीर में मोटी होती हैं. ऐसी महिलाएं क्षमा करने वाली प्रवृति की होती हैं. यह पवित्र, सुंदर और धार्मिक होती हैं.
भाद्र मास
भाद्र मास में जन्म लेने वाली महिलाएं बहुत ही मीठा बोलने वाली होती हैं. ऐसी महिलाएं पुत्रवती, सामान की देखभाल करने वाली और हमेशा खुश रहने वाली होती हैं.
आश्विन मास
ऐसी महिलाएं सुखी, धनी, और साफ दिल वाली होती हैं. यह महिलाएं रूपवती होती हैं और कार्यों में कुशल होती हैं. यह कार्य कुशलता के साथ-साथ अधिक काम करने वाली भी होती हैं.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Money Plant: चुंबक की तरह पैसा खींचता है ये पौधा, लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
कार्तिक मास
कार्तिक महीने में जन्मी महिलाएं कुटिल स्वभाव की होती हैं. यह बहुत ही चतुर होती हैं और यह झूठ बोलने की पृवर्ति वाली होती हैं. इन महिलाओं को धन सुख मिलता हैं.
मागशीर्ष मास
इस मास में जन्म लेने वाली महिलाएं पवित्र और मीठा बोलने वाली होती हैं. यह कार्य कुशलता वाली होती है. ऐसी महिलाएं दया, दान, और धर्म के कार्य करने वाली होती हैं.
पौष मास
यह समाज में गर्व और क्रोध से रहने वाली होती हैं. इनकी प्रवृति पुरुष के समान ही होती हैं. यह अपने पति से विमुख होती है.
माघ मास
माघ महीने में जन्म लेने वाली महिलाएं धनवान, सौभाग्यवान और बुद्धिमान संतान से युक्त होती हैं. ऐसी महिलाएं कड़ला लेकिन सच्च बोलने वाली होती हैं.
फाल्गुन मास
ऐसा माना जाता है कि फाल्गुन में जन्म लेने वाली महिलाएं सर्वगुणसंपन्न होती हैं. यह धनवान और सुखी होती हैं. फाल्गुन में जन्मी महिलाएं तीर्थ यात्रा पर जाने वाली होती हैं.
यह भी पढ़ें - Money Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, रावण संहिता के इन आसान उपायों से दूर होगी समस्या
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जन्म के महीने से जान सकते हैं महिलाओं के स्वभाव से जुड़े राज, आपको है इस बात की जानकारी