Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसमें सामान रखने और किचन से संबंधित कई वास्तु नियम बताएं गये हैं. इन नियमों को अनदेखा करने पर वास्तुदोष प्रकट होता है. खासकर यह किचन में कुछ नियमों को अनदेखा करने पर लगता है. इसका सीधा असर व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति से लेकर स्वास्थ्य और मानसिकता पर पड़ता है. इसलिए वास्तु शास्त्र के जानकार किचन से जुड़े वास्तु नियमों को सख्ती से पालन करने की सलाह देते हैं. किचन वास्तु नियमों को तवे से जुड़ी कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं तवे से जुड़े वास्तु टिप्स, जिन्हें अनदेखा करने पर व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गैस चूल्हे पर न रखें उल्टा तवा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में कभी भी उल्टा तवा नहीं रखना चाहिए. इससे घर की खुशहाली, तरक्की और बरकत पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए, किचन में कभी भी गैस चूल्हे पर उल्टा तवा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साथ ही साथ बनते काम बिगड़ने लगती है. इसलिए तवे को हमेशा गैस पर ही रखना चाहिए.
गर्म तवे पर डालें ठंडा पानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में तवे से जुड़ी गलती नहीं करनी चाहिए. जल्दबाजी में तवे को ठंडा नहीं करना चाहिए. इसके लिए तवे पर भूलकर भी ठंडा पानी नहीं डालना चाहिए. इससे व्यक्ति में मनमुटाव बढ़ता है. साथ ही घर में गृह क्लेश उत्पन्न होता है. व्यक्ति के जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रसोई घर में भूलकर भी न करें तवे से जुड़ी ये गलतियां, मां लक्ष्मी के नाराज होने के साथ आएगी कंगाली और दरिद्रता