खाटू श्यामजी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में खाटू शहर में स्थित है, जो कि उनकी जन्मस्थली माना जाता है. इस मंदिर में श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की जाती है और यहाँ पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.

खाटू श्यामजी की कथा के अनुसार, वह भगवान श्रीकृष्ण के अवतार हैं जिन्होंने महाभारत काल में बर्बरीक नामक एक योद्धा के रूप में जन्म लिया था. बर्बरीक ने भगवान श्रीकृष्ण से युद्ध करने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें समझाया कि वह उनके ही अवतार हैं. इसके बाद बर्बरीक ने अपना सिर काटकर भगवान श्रीकृष्ण को दिया और तब से उन्हें खाटू श्यामजी के नाम से पूजा जाता है. 

खाटू श्यामजी की पूजा करने वाले लोगों का विश्वास है कि वह उनकी इच्छाओं को पूरा करते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं. 

मंगलवार 12 अक्तूबर को देवउठनी एकादशी के दिन खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव भी होगा और इस अवसर पर आप इन भजनों को गाकर बाबा को प्रसन्न करें.

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार  

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार .

सुख में प्रभुवर तेरी याद ना आयी,
दुःख में प्रभुवर तुमसे प्रीत लगाई .
सारा दोष हैं मेरा, मैं करता हूं स्वीकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार ॥

मेरा तो क्या हैं, मैं तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा .
डूब गई क्यों नैय्या, तेरे रहते खेवनहार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार ॥

सबकुछ गवाया बस, लाज बची हैं,
तुमपे कन्हैया मेरी आस बंधी हैं .
सुना हैं तुम सुनते हो, हम जैसो की पुकार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार ॥

जिसको बताया मैंने, अपना फ़साना,
सबने बताया मुझको, तेरा ठिकाना .
मेरी इस नैय्या के तुम ही हो खेवनहार,
मैंने तुमको माना हैं माता पिता परिवार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार ॥

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहां से गर जो हारा, कहां जाऊंगा सरकार ॥

 

 
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है  

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तर्ज – तू किरपा कर बाबा.

जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता,
तेरी मोरछड़ी से वो पल भर में तर जाता,
सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम,
जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम,
तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका,
जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका,
‘हरि’ मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

 
सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है  

दोहा – मन को मारने से कुछ नहीं होगा,
ऐसे हारने से कुछ नहीं होगा,
एक धाम हैं जिसे मैं जानता हूँ
पहुँच जा खाटू,
वहां जाने से बहुत कुछ होगा.

सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
इस दुनिया में हारे हुओं को,
मिलता यहाँ आराम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥

सपने जो मेरे आधे अधूरे,
खाटू वाले श्याम बाबा,
कर दो पूरे,
इस दुनिया में लखदातारी,
तेरा साँवरिया नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥

मैं भी हूँ चाहता,
मेरा भी नाम हो,
मेरी पहचान मेरा,
खाटू वाला श्याम हो,
दुनिया की दौलत बाद की बातें,
जान से प्यारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥

देखे है हमने,
जग के नजारे,
सारे है फीके बाबा,
आगे तुम्हारे,
भजन करूँ तुझे नमन करूँ,
सुबह शाम यही मेरा काम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥

साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
इस दुनिया में हारे हुओं को,
मिलता यहाँ आराम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है,
साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥

 

हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊंगा  

हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊंगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊंगा ॥

तर्ज – दुनिया रचाने वाले को.

जो कुछ है पास सब दिया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
भक्तों के संग करने,
मैं गुणगान आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊँगा ॥

जब से मैं श्याम तेरा हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
नहीं उतार बाबा,
ये एहसान पाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ॥

हारे हुए को बाबा हिम्मत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कहे ‘ब्रजराज’ महिमा,
उमर तमाम गाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊँगा ॥

हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ॥

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

 

 

Url Title
Khatu Shyam Top Bhajan in Hindi on birthday of Krishna Avatar Rajasthan Sikandar Wale Khatu Shyam
Short Title
खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर जरूर गाएं ये भजन, संकट दरवाजे से लौट जाएगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खांटू श्याम बाबा के  बेस्ट भजन
Caption

खांटू श्याम बाबा के  बेस्ट भजन

Date updated
Date published
Home Title

खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर जरूर गाएं ये भजन, संकट दरवाजे से लौट जाएगा

Word Count
916
Author Type
Author
SNIPS Summary