डीएनए हिंदी: खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला (Khatu Shyam Lakhi Mela 2023) राजस्थान के सीकर में लग चुका है. बाबा श्याम का यह मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक लगेगा. मंदिर में मेले के आयोजन को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. एक अनुमान के अनुसार खाटू बाबा के इस लक्खी मेले (Khatu Shyam Lakhi Mela 2023) में करीब 40 लाख भक्तों के आने का अनुमान है. भक्त श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) के 30 फीट दूर ही दर्शन कर सकेंगे. मंदिर के लंबे समय से बंद होने की वजह से भक्तों में भी बहुत अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने मेले (Lakkhi Mela 2023) की तैयारी को लेकर कई चीजों में बदलाव किया है. तो चलिए जानते हैं कि मेले को लेकर किन चीजों में बदलाव किया गया है. 

स्वच्छता को लेकर विशेष जारी किए निर्देश
खाटू श्याम मेले के दौरान स्वच्छता को लेकर सीकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. मेले में अपशिष्ट सामग्री, पॉलिथीन, कैरीबेग और करचे को कचरा पात्र में डानले को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. मेले में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

स्थापित किए गए हैं कंट्रोल रूम
वाहन पार्किंग के लिए जगह और वाहन के लिए मार्गों को भी निर्धारित किया गया है. यहां पर किसी दुर्घटना होने या लावारिस या संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. किसी दुर्घटना की स्थिति से बचने के लिए पुलिस थाना खाटू श्याम जी के फोन नंबर 01576-231046 पर सूचना दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Mela 2023: लक्खी मेले पर निकलेगी श्याम बाबा की शोभायात्रा, 1 मार्च से होगी वार्षिक मेले की धूम

पैदल श्रद्धालुओं को दी जाएगी प्राथमिकता
मेले के दौरान श्रद्धालुओं को करीब 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी. मेले में पैदल श्रद्धालुओं को प्राथमिकता देने की बात कहीं गई है. मेले में लाउडस्पीकर और डीजे साउंड के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शौच करने और ज्वलनशील पदार्थ के उपयोग पर भी बैन लगाया गया है. 

पैदल श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
रींगस से लेकर खाटू तक पैदल यात्रा वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडिकेटेड पैदल पथ पर 15 फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है. खाटू में श्रद्धालुओं के लिए 6 स्थाई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर श्रद्धालु मेडिकल सुविधाएं ले सकते हैं. बस स्टैंड के पास जूते चप्पल रखने के लिए भी स्टैंड बनाया गया है. श्याम मंदिर कमेठी की ओर से यहां पर निशुल्क प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.

लक्खी मेले को लेकर की गई हैं ये खास तैयारियां
मेले के दौरान पार्किंग में लाईट की भी व्यवस्था की गई है. पार्किंग से लेकर बीकानेर हाईवे के लिए नया निकास मार्ग तैयार किए गए हैं. दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाया गया है. दिव्यांग और वृद्धजनों को दर्शन के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था गई है. श्याम बाबा को अर्पित करने के लिए माला, फूल, निशान, नारियल और प्रसाद मंदिर से करीब 300 मिटर मीटर पहले ही मिलेंगे.

यह भी पढ़ें - Braj Ki Holi: इस दिन से शुरू होगी ब्रज की होली, ये रहा फूलों से लड्डू और लठ्ठमार होली तक के 10 दिन का पूरा शेड्यूल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
khatu shyam mela 2023 sikar rajasthan lakhi mela know complete guidelines for shyam baba darshan
Short Title
खाटू दरबार में लग चुका है लक्खी मेला, जान लें श्याम बाबा के दर्शन की गाइडलाइन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khatu Shyam Mela 2023
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

खाटू दरबार में लग चुका है लक्खी मेला, श्याम बाबा के दर्शन से पहले जान लें पूरी गाइडलाइन