डीएनए हिंदी: बाबा खाटू श्याम की लोकप्रियता देश ही नहीं दुनिया भर में है. इसी वजह से बाबा के भक्तों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. हर दिन राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर पर लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे थे. इस बीच मंदिर में जगह कम पड़ते देख मंदिर परिसर को बढ़ाने का काम शुरू किया गया. इसी के चलते पिछले दो महीने से मंदिर बंद है. वहीं अब दिल्ली के जीटी रोड पर लगभग तैयार हो चुके बाबा खाटू धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. यहां हर दिन करीब दो लाख से भी ज्यादा भक्त बाबा के दर पर सिर झुकाने और निशान चढ़ाने पहुंच रहे हैं.
यहां बना है बाबा का विशाल मंदिर
दरअसल, जीटी करनाल हाईवे के किनारे दिल्ली के अलीपुर के पास करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन पर बाबा खाटू श्याम का विशाल मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में 36 धाम, 36 घाट के साथ ही 19 मंजिल की धर्मशाला बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है. राजस्थान के सिंकर में बाबा घाटू श्याम मंदिर के कपाट न खुलने पर दिल्ली के मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ गई है. जीटी करनाल हाईवे पर स्थित बाबा खाटू धाम पर दिल्ली एनसीआर से लेकर दूर दराज के भक्त माधा टेकने पहुंच रहे हैं.
खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्टी ने सीएम को लिखा पत्र
राजस्थान के सीकर में पिछले दो माह 13 नवंबर से बाबा खाटू श्याम का मंदिर बंद है. मंदिर में विकास कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं. इसको लेकर मंदिर के ट्रस्टी श्याम सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने सीएम ने भक्तों के लिए मंदिर खोले जाने की तारीख का ऐलान करने की अपील की है. हालांकि इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं हर बाबा के दरबार में अर्जी लगाने वाले भक्त मंदिर बाहर ही सिर टेककर वापस आ रहे हैं. कुछ भक्त दिल्ली स्थित खाटू धाम मंदिर पहुंच रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Khatu Shyam Mandir: बाबा खाटू के धाम पर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर दूर से पहुंच रहे भक्त