डीएनए हिंदीः राजस्थान के सीकर (Sikar) के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam mandir) में बाबा खाटू श्याम के दर्शनाभिलाषी भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी होने वाली है. दरअसल विगत 13 नवंबर से बंद खाटू श्याम जी का मंदिर 15 जनवरी के बाद खुलने वाला है. पट खुलने के बाद बाबा के भक्त अब उनका दर्शन कर पाएंगे.
ऐसे में अगर आप नए साल में खाटू श्याम के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. क्योंकि अब बिना ऑनलाइन बुकिंग के दर्शन नहीं होगा. देश और दुनियाभर से कई भक्त खाटू श्याम (Khatu Shyam) के दर्शन के लिए राजस्थान (Rajasthan Khatu Shyam Temple) आते हैं. इस दौरान उन्हें काफी देर तक दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ता है. ऐसे में भक्तों की सुविधा को बढ़ाते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन
खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करना होगा, वरना आप दर्शन नहीं कर पाएंगे. फिलहाल एक साथ सिर्फ 20 सेकंड के लिए 90 तीर्थयात्रियों को दर्शन की अनुमति है. ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) shrishyamdarshan.in लॉन्च की गई है.
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
shrishyamdarshan.in वेबसाइट पर जाएं.
दर्शन पंजीयन पर क्लिक करें
दर्शन के लिए पहले दिन और फिर समय चुने.
दर्शन करने के लिए मांगी गई जानकारी सही सही भरें.
अपनी जानकारी देख ले की आपने सही सही भरी है.
अंत में आपके फोन नंबर पर बुकिंग आईडी आयेगी और कन्फर्म का मैसेज आयेगा.
मंदिर जाने से पहले जरूर कर लें ये काम
फिलहाल, खाटू श्याम मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद है. लेकिन जल्द ही सामान्य दर्शनार्थियों के लिए पट खुल जाएगा. खाटू श्याम मंदिर जाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी बुकिंग की पुष्टि हो गई है. क्योंकि ऑनलाइन पंजीकरण के बिना प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा. इसके अलावा एकादशी जैसे विशेष अवसरों पर, द्वादशी मंदिर के द्वार भक्तों के लिए बंद रहते हैं.
कैसे पहुंचे खाटू श्याम मंदिर
खाटू श्याम मंदिर जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर खाटू गांव में स्थित है, यहां फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट तक जा सकते हैं और फिर वहां से टैक्सी ले सकते हैं. इसके साथ ही ट्रेन से आप जयपुर जा सकते हैं और टैक्सी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं. दिल्ली से सड़क मार्ग के द्वारा आप यहां 5-6 घंटे में पहुंच सकते हैं.
- Log in to post comments
जब खुलेगा खाटू श्याम बाबा का दरबाबर तो सबसे पहले करें ये काम