डीएनए हिंदी- खाटू श्याम जी के मंदिर के पट फरवरी माह के पहले सप्ताह में खुलने की उम्मीद है. जब तक बाबा के दर्शन मंदिर में नहीं हो रहे आप घर पर ही उनके भजन कर आशीर्वाद प्राप्त करें. यहां आपको खाटू श्याम जी के 5 बेहद खूबसूरत भजन बता रहे हैं, जिसे आप पढ़ भी सकेंगे और सुन भी. 

ये रहा खाटू श्याम जी के भजनों का एक छोटा सा संग्रह.....

आ गया मैं दुनियांदारी,सारी बाबा छोड़ के- Khatu Shyam Bhajan Lyrics

आ गया मैं दुनियांदारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।


तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।
मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाये – Khatu Shyam Bhajan Lyrics

हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाये
दस आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज
धन्य ढूंढारो देश हे खाटू नगर सुजान
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण

श्याम श्याम तो में रटूं श्याम हैं जीवन प्राण
श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम
फाल्गुन शुक्ल मेला भरे जय जय बाबा श्याम

फाल्गुन शुक्ला द्वादशी उत्सव भरी होए
बाबा के दरबार से खाली जाये न कोए
उमा पति लक्ष्मी पति सीता पति श्री राम
लज्जा सब की रखियो खाटू के बाबा श्याम


पान सुपारी इलायची इत्तर सुगंध भरपूर
सब भक्तो की विनती दर्शन देवो हजूर
आलू सिंह तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान
श्याम भक्त पावे सदा श्याम कृपा से मान

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
लीलो घोड़ो लाल लगाम
जिस पर बैठ्यो बाबो श्याम
॥ॐ श्री श्याम देवाय नमः॥

खाटू में लगा के दरबार – Khatu Shyam Bhajan Lyrics

खाटू में लगा के दरबार,
के सजधज बैठ्यो है सरकार,
थारो दर्श मिले एक बार,
जनम म्हारो हो जासी साकार,
खाटू में लगा के दरबार,
के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मुकुट बिराजे मोरपंख साजे मन म्हारो हर्षायो,
माथे पे चन्दन तिलक यूँ दमके सारो जग चमकायो,
थारी झलक से मिले करार जनम म्हारो हो जासी साकार,
खाटू में लगा के दरबार,
के सजधज बैठ्यो है सरकार…..

मोठे तीखे नैन तेरे कजरारे कारे दिल को दीवाना बनाये,
होंठा की लाली मुस्कान प्यारी भक्तों पे जादू चलाये,
थी छवि पे गयी दिल हार जनम म्हारो हो जासी साकार,
खाटू में लगा के दरबार,
के सजधज बैठ्यो है सरकार…..


गोटा का यो बांधनी पहरे बाघों है पचरंगो,
काना में कुण्डल वैजयंती गल में फूलां को रंग सुरंगो,
थारी प्रीती ने थां सु प्यार जनम म्हारो हो जासी साकार,
खाटू में लगा के दरबार,
के सजधज बैठ्यो है सरकार…

जहाँ बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम– Khatu Shyam Bhajan Lyrics

खाटू श्याम जी के भजन
जहाँ बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

तन मन धन सब इनके अर्पण,
जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
इनकी आठों याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||


श्याम हमारे भोले भाले,
अपने भक्तो के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
चरणों में परणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

श्याम भरोसा श्याम सहारा,
जीवन नाव का खेवनहारा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
बनेंगे बिगड़े काम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

श्याम वरण पर घोरे मनके,
दानी है महाभारत रण के,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
आन बान और शान,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

जहाँ बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ||

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है – Khatu Shyam Bhajan Lyrics

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,​
ना कोई​ ​और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

तुमसे ही जीवन​​ मेरा,
​ओ ​मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो​,​
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है​,​
मेरी क्या ग़लती है,​
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Khatu Shyam ji 5 top best Bhajan Lyrics in hindi youtube link to listen song of baba khatu ji
Short Title
खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोज गाएं ये भजन, जीवन के कष्ट संकट हो जाएंगे दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khatu Shaym Best Bhajan: खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोज गाएं ये भजन
Caption

Khatu Shaym Best Bhajan: खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोज गाएं ये भजन

Date updated
Date published
Home Title

खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोज गाएं ये भजन, जीवन के कष्ट-संकट हो जाएंगे दूर