Devotee Offered Gold Crown - राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले में स्थिति खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है, मान्यता है कि खाटू श्याम जी से अनन्य श्रद्धा रखने वाले और यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकमान पूरी होती है. ऐसे ही एक व्यापारी ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्याम बाबा को 1.10 करोड़ रुपए का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया है.
मंदिर सेवक कुशाल सिंह के मुताबिक, हरियाणा (Haryana) के रहने वाले इस व्यापारी ने कुछ दिन पहले बाबा से विशेष प्रार्थना की थी, जो कि अब पूर्ण हो गई है. ऐसे में अपनी भक्ति और कृतज्ञता प्रकट करते हुए यह कीमती मुकुट समर्पित किया है...
जड़े हैं कीमती हीरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापारी ने खाटू श्याम बाबा के लिए 24 कैरेट गोल्ड का मुकुट चढ़ाया है, जिसका वजन करीब 1 किलो 187 ग्राम है. इस मुकुट में कीमती रत्न जड़े हुए हैं. मनोकामना पूरी होने पक व्यापारी ने अपनी भक्ति और कृतज्ञता प्रकट करते हुए यह कीमती मुकुट श्याम बाबा को समर्पित किया है.
व्यापारी ने कही ये बात
हांसी के व्यापारी ने अपना नाम देने से मना कर दिया है और व्यापारी का कहना है कि वह कोई दिखावा नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि हांसी हरियाणा का वह जिला है, जहां खाटू श्याम की बड़ी मान्यता है. यही वजह है कि हांसी को खाटू श्याम की दूसरी नगरी भी कहा जाता है. श्याम बाबा के मंदिर में हजारों लोग अकेले हांसी से जाते हैं.
खास अवसर पर पहनाया जाएगा मुकुट
इस बहुमूल्य मुकुट को सुरक्षित रख दिया गया है और इसे खास मौकों पर बाबा श्याम को धारण कराया जाएगा. मंदिर सेवक कुशाल सिंह ने कहा ' खाटू श्याम बाबा के प्रति भक्तों की श्रद्धा और भक्ति अद्भुत है और इस तरह का भेंट बताती है कि भक्तों का प्रेम और आस्था बाबा के चरणों में निरंतर बनी हुई है. यह उन भक्तों के लिए भी प्रेरणा है, जो अपनी मनोकामना पूरी होने पर बाबा श्याम के प्रति अपनी कृतज्ञता और भक्ति प्रकट करना चाहते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

khatu shyam baba devotee offered gold crown
Khatu Shyam Baba: मनोकामना हुई पूरी... व्यापारी ने खाटू श्याम मंदिर में दान किया इतने करोड़ का स्वर्ण मुकुट, कही ये बात