डीएनए हिंदीः 17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी हैं. पहले दिन नहाय खाय से इस छठ व्रत की शुरुआत हुई. छठ पूजा (Chhath Puja 2023) का त्योहार चार दिनों तक चलता है. अब छठ के दूसरे दिन खरना (Chhath Puja Kharna Wishes In Hindi) है. खरना का दिन छठ पूजा (Happy Chhath Puja 2023) में बहुत ही खास माना जाता है. खरना के दिन छठी मैया के लिए स्पेशल भोग तैयार किया जाता है. खरना पर गुड़-चावल की खीर का प्रसाद तैयार किया जाता है. आप छठ पूजा खरना के खास मौके पर अपनों को इन मैसेज (Kharna Wishes In Hindi) से बधाई दें सकते हैं. यहां पर यहां पर छठ पूजा खरना शुभकामनाओं के संदेश (Chhath Puja Wishes) दिए गए हैं.
खरना पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Kharna Puja Wishes In Hindi)
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ खरना पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
आपको छठ खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
खरना पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
इस बार छठ पर बन रहे ये महासंयोग, आज नहाय खाय के साथ शुरू होगा महापर्व
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना पूजा की शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे घर संसार,
मुबारक हो छठ का त्योहार
खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
खरना पर हमारी यही है शुभकामना
Happy Chhath Kharna Puja 2023
हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Kharna Puja 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
छठ के दूसरे दिन खरना पर ऐसे दें अपनों को बधाई, यहां से भेजें शुभकामना संदेश