Kharmas 2024 End Date: हिंदू धर्म में खरमास शुभ कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. खरमास के महीने में शुभ कार्यों को करने पर रोक रहती है. इस साल खरमास (Kharmas 2024) 14 मार्च को शुरू हुआ था जिसके बाद से गृह प्रवेश, मुंडन, शादी-विवाह, घर खरीदना आदि शुभ कार्य बंद हैं. अब खरमास की समाप्ति (Kharmas Kab Khatam Hoga) होने वाली है. इस दिन से शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे. आइये आपको बताते हैं कि खरमास कब खत्म हो रहा है.

कब खत्म हो रहा है खरमास?

14 मार्च को सूर्य देव ने मीन राशि में प्रवेश किया था जिसके बाद खरमास लग गया था. अब 13 अप्रैल को सूर्य देव मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन खरमास समाप्त हो जाएगा. यानी 13 मार्च के बाद से खरमास खत्म हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.


सपने में नजर आए ये तीन पवित्र चीजें तो समझ लें होने वाला है कुछ अच्छा, जीवन में आएंगी खुशियां


नवरात्रि पर खरमास का साया

खरमास के दौरान 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि पर खरमास का साया है. चैत्र नवरात्रि में गृह प्रवेश, कारोबार की शुरुआत, सगाई, शादी करना और वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ होता है. लेकिन यह सभी काम खरमास समाप्त होने के बाद यानी 13 अप्रैल के बाद ही करें. नवरात्रि में 9 से 13 अप्रैल तक इन कार्यों पर रोक रहेगी.

खरमास के बाद अप्रैल में विवाह मुहूर्त

खरमास 13 अप्रैल को खत्म हो रहा है. जिसके बाद 18 अप्रैल से शादी के शुभ दिन शुरू हो जाएंगे. अप्रैल महीने में शादी के लिए सात शुभ मुहूर्त 18, 19, 20, 21, 23, 24, और 25 को हैं. इन मुहूर्त पर विवाह कर सकते हैं. अप्रैल के बाद शादी के लिए शुभ मुहूर्त जुलाई महीने में है. इससे पहले मई और जून में कोई भी शादी मुहूर्त नहीं है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
kharmas 2024 end date April month kharmas kab khatm hoga auspicious works start in april
Short Title
कब खत्म हो रहा है खरमास? जानें अप्रैल में किस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kharmas 2024 End Date
Caption

Kharmas 2024 End Date

Date updated
Date published
Home Title

कब खत्म हो रहा है खरमास? जानें अप्रैल में किस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य

Word Count
384
Author Type
Author