Kharmaas 2024: हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्य करने के लिए अशुभ माना जाता है. इस दौरान शादी विवाह से लेकर मुंडन और गृह प्रवेश नहीं किये जाते हैं. खरमास पूरे एक महीने तक रहता है. इसकी शुरुआत तब होती है, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं. तब खरमास शुरू हो जाता है. इस समय में भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं. खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं, लेकिन पूजा पाठ के लिए यह समय बहुत ही शुभ माना जाता है. खरमास के दौरान सूर्य देव और विष्णु जी की पूजा करना बेहद शुभ होता है.
इस साल खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से हो रही है. यह 14 जनवरी 2025 तक रहेगा. ऐसे में मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह और गृह प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक का ही समय है. इसके बाद जनवरी के अगले दो हफ्ते तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे. आइए जानते हैं खरमास माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
खरमास के दौरान करें ये काम
खरमास के बीच दान पुण्य करना बेहद शुभ होता है. इससे सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है. घर में बरकत आती है. इस माह में पूजा पाठ करने के विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. खरमास में 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जाप करना चाहिए. इससे मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं सूर्य देव जल देने के साथ ही उनकी उपासना करने पर विशेष फल प्राप्त होते हैं.
खरमास में गलती से भी न करें ये काम
खरमास के 1 माह के बीच भूलकर भी व्यक्ति को शुभ कार्य जैसे शादी विवाह या गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. इसके अलावा खरमास में व्यवसाय या किसी नये काम की शुरुआत न करें. इस दौरान घर बनवाना भी अशुभ माना जाता है. इस दौरान बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)
- Log in to post comments
खरमास शुरू होने से पहले जरूर कर लें ये शुभ कार्य, इसबीच वर्जित होते हैं ये काम