केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं, क्योंकि बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल में बंद रहेंगे. हम आपको बता दें कि हर साल सर्दियों की शुरुआत में मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. फिर दरवाजे सीधे अगले साल यानि अप्रैल या मई में खोले जाते हैं. इस साल केदारनाथ धाम के कपाट किस दिन बंद होंगे इसकी तारीख अब घोषित हो गई है. अगर आप भी केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं तो यह तारीख जानना आपके लिए बेहद जरूरी होगा.

इस साल 2024 में बाबा के मंदिर के कपाट 10 मई को खोले गए, इस साल कपाट खुलते ही लाखों लोग बाबा के दर्शन के लिए आए, तो कई लोग दर्शन भी नहीं कर पाए और भीड़ इतनी ज्यादा थी. श्रद्धालुओं को बीच रास्ते से लौटना पड़ा. लेकिन भक्तों के लिए अभी भी समय है, अगर आप कपाट बंद होने से पहले दर्शन करना चाहते हैं तो एक बार मंदिर बंद होने की तारीख जान लें.

इस दिन केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिये जायेंगे
केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा है. बाबा केदार के कपाट 3 नवंबर यानी भौबीजे के दिन सुबह 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उसके बाद अगले 6 महीने तक शीतकाल के लिए बाबा केदार के दर्शन श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में होंगे. इन तिथियों पर केदारनाथ के साथ ही चार धाम के कपाट भी बंद होते हैं. बद्रीनाथ के कपाट बंद करने की घोषणा अभी बाकी है, दशहरे पर तारीख तय होगी.

केदारनाथ मंदिर से उठेगी डोली
भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को सुबह 8.30 बजे भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी. फिर रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेंगे. 4 नवंबर को यह डोली सुबह रामपुर से प्रस्थान कर फाटा, नारायणकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी. फिर 5 नवंबर को सुबह 8:30 बजे चल-विग्रह डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करेगी, फिर 11:20 बजे शीतकालीन विश्राम स्थली श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पहुंचेगी. जहां अगले 6 महीने तक बाबा के दर्शन होंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Kedarnath temple doors will be closed on 3 november and When will we be able to have darshan? Know last date
Short Title
इस दिन बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, कब तक कर सकेंगे दर्शन?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केदारनाथ धाम के कपाट कब होंगे बंद
Caption

केदारनाथ धाम के कपाट कब होंगे बंद

Date updated
Date published
Home Title

इस दिन बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, कब तक कर सकेंगे दर्शन? जानिए आखिरी तारीख

Word Count
406
Author Type
Author
SNIPS Summary