Delhi Kedarnath Temple: उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) हिंदूओं का प्रसिद्ध मंदिर है. अब दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर जैसी संरचना बनाने की योजना पर काम चल रहा है. दिल्ली में निर्माणाधीन यह केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir Delhi Burari) विवादों का केंद्र बन गया है. बता दें कि, पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंंदिर का भूमि पूजन किया था.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद खुलकर कर रहे विरोध

दिल्ली में केदारनाथ धाम की तरह प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद खुलकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है 'दिल्ली में प्रतीकात्मक केदारनाथ नहीं हो सकता. केदारनाथ हिमालय में है और दिल्ली में नहीं हो सकता.' उन्होंने कहा शिवपुराण में 12 ज्योतिर्लिंगों का उल्लेख उनके नाम और स्थान के साथ है. केदारनाथ का पता हिमालय है दिल्ली में यह मंदिर कैसे हो सकता है.


मंगलवार के दिन करें सिंदूर के ये उपाय, बजरंगबली दूर करेंगे हर संकट, बनेंगे बिगड़े काम


बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनने को लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने साफ चेतावनी दी है. अगर 'श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट' दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ में हुए सोने के घोटाले को लेकर भी आरोप लगायास्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, ' 'केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है? केदारनाथ में घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनेगा? फिर एक और घोटाला होगा.'

अलग-अलग है केदारनाथ धाम और दिल्ली केदारनाथ मंदिर

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर विवाद के बारे में केदारनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरिंदर रौतेला ने कहा कि, दिल्ली में बनने वाला केदारनाथ मंदिर एक मंदिर है, धाम नहीं है. इसका उत्तराखंड सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा किया जा रहा है. भूमि पूजन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया गया था.

विवाद को दिया राजनीति का नाम

सुरिंदर रौतेला ने कहा कि, मंदिर को लेकर हो रहा विरोध राजनीति से प्रेरित है. यह महज एक राजनीतिक स्टंट है इससे लोगों को बचना चाहिए. रौतेला ने ANI से बातचीत के दौरान बताया, देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रसिद्ध धामों पर कई मंदिर बने हुए हैं. जैसे इंदौर का केदारनाथ मंदिर और मुंबई का बद्रीनाथ है. यह भी उसी तरह का एक मंदिर है केदारनाथ धाम नहीं है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Url Title
kedarnath dham News know why shankaracharya avimukteshwaranand against delhi kedarnath dham temple burari
Short Title
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने का क्यों हो रहा विरोध? शंकराचार्य भी गुस्‍से में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kedarnath Mandir Delhi
Caption

Kedarnath Mandir Delhi

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने का क्यों हो रहा विरोध? शंकराचार्य भी गुस्‍से में, समझें पूरा मामला

Word Count
458
Author Type
Author