डीएनए हिंदीः करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, उनकी तरक्की और सौभाग्य के लिए रखती हैं. सुहागिन महिलाएं इस व्रत की शुरुआत सरगी से करती हैं(karwa Chauth Vrat 2022). सूर्योदय से पहले महिलाएं सास से मिली सरगी का सामान खा कर इस व्रत की शुरुआत करती हैं. सरगी की थाली में सास अपनी बहु को 16 श्रृंगार के साथ साथ मिठाईयां और ड्राई फ्रूट्स देती हैं जिसे खा कर ही महिलाएं करवा चौथ के व्रत की शुरुआत करती हैं. सास न हो तो जेठानी या बहन बहु को सरगी देती हैं और यह परंपरा निभाती हैं. आइए जानते हैं सरगी की थाली में क्या क्या किया जाता है शामिल और सरगी खाने का क्या है शुभ मुहूर्त.
सरगी लेने का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Vrat Sargi Time 2022)
करवा चौथ के दिन स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और फिर सास के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और सरगी ग्रहण करें. सरगी सूर्योदय से पहले ग्रहण करें. इस बार सरगी ग्रहण करने का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूब को सुबह 4 बजकर 46 मिनट से सुबह 5 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
सरगी की थाली में रखी जाती हैं यह चीजें (Sargi Thali Foods)
फल
करवा चौथ के दिन सास के द्वारा बहु को दी जाने वाली सरगी में ताजे फल शामिल किए जाते हैं. इसमें खासतौर पर मौसमी, अनानास, सेब इत्यादि रखें जाते हैं जो शरीर में पानी की कमी को पूरी करते हैं. ऐसे में फल के सेवन से दिन भर पेट भरा हुआ रहता है.
यह भी पढ़ें- करवाचौथ पर बादलों में छुप जाए चांद तो ऐसे करें पूजा, जानें चंद्रोदय का सही समय
मेवा
मेवा आपको ऊर्जा और कई पोषक तत्व प्रदान करता है, इसलिए सरगी की थाली में काजू, बादाम, किशमिश और पिस्ता शामिल किया जाता है. इनमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जिसे खाने से थकान नहीं लगती है.
हलवा व मिठाई
सरगी में मिठाई को भी शामिल किया जाता है. इसमें ग्लूकोज और सुक्रोज पाया जाता है जो आपको ऊर्जा प्रदान करता है. इसके साथ ही इसमें सेंवई व हलवा भी शामिल किया जाता है. इसके सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है साथ ही इसके सेवन से लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगेगी. सरगी की थाली में दूध और सूखे मेवों के साथ ताजा बनाई गई फेनियां भी शामिल की जाती है.
जूस
सरगी की थाली में आप जूस भी शामिल कर सकती हैं. हाइड्रेटेड रहने के लिए एक गिलास ताजे फल या सब्जियों के जूस का सेवन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- कब है करवा चौथ व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री और क्या है उस दिन खास संयोग
सुहाग का सामान
सरगी की थाली में सास अपनी बहू के लिए सुहाग का सामान भी रखती हैं. इनमें खासतौर पर बिंदी, बिछिया से लेकर चुनरी तक शामिल किया जाता है. सनातम धर्म में इन सभी चीजों को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए सरगी की थाली में इन चीजों को भी शामिल किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी में शामिल करें ये चीजें, जानें सुबह का मुहूर्त