डीएनए हिंदी: Karwa Chauth Vrat Kaise Khole aur Kya Khaye- आज विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन है, आज अधिकतर सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat 2022) रखा है. पूरे दिन निर्जला रहकर पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए शाम को पूजा के बाद चांद देखकर ये व्रत खोला जाएगा. इससे पहले वे अपनी सास के साथ बैठकर करवा माता की कहानी (Karwa Mata Katha) सुन सकती हैं और फिर चांद निकलते ही उसका दीदार कर सकती हैं. आईए जानते हैं व्रत कैसे खोलें और व्रत खुलते ही क्या खाएं.
यह भी पढ़ें- सास के साथ आज निभाएं ये रस्में, ये हैं कुछ व्रत के नियम
कैसे खोलें व्रत, पूजन विधि (Pujan Vidhi, Kaise Khole Vrat)
कई लोग सुबह ही सरगी के बाद करवा माता की पूजा करके गणेश जी की कथा सुन लेती हैं, लेकिन शाम को एक बार फिर चांद निकलने से पहले हाथों में गेंहू के दाने लेकर करवे के जल की पूजा करती हैं. उसके बाद चांद निकलते ही छलनी से पति का मुंह देखती हैं, अगर पति आस पास नहीं है तो तस्वीर देखकर उनका दीदार करती हैं. उसके बाद चांद को अर्घ्य देकर उसी लोटे को अपने चारों ओर घूमाती हैं, इसके बाद पानी और मीठाई से पति का मुंह मीठा करती हैं, आरती के बाद पति और घर के बडों का आशीर्वाद लिया जाता है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ व्रत आज, ऐसे रखें, क्या खाएं, चांद देखने का समय क्या है, क्या है पूजा विधि
व्रत खोलते के बाद क्या खाएं (Vrat Kholne ke Baad Kya Khaye)
व्रत खोलते ही तुरंत कुछ ज्यादा हेवी नहीं खाना चाहिए, सीधे चाय या कॉफी भी नहीं पीनी चाहिए. थोड़ा सादा पानी पीने के बाद नींबू-पानी, फ्रूट जूस, नारियल पानी, छाछ या लस्सी ले सकती हैं. पूरे दिन खाली पेट रहने से कई लोगों को एसिडिटी की समस्या भी हो जाती है, इसलिए पहले चीनी या मिश्री के कुछ टुकड़े मुंह में ले लें. उसके बाद खजूर, अंजीर, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स आपको एनर्जी देंगे. इसके बाद खीर या घर की बनी कोई मिठाई खा सकती हैं. कई लोगों के यहां हलवा, गुड़ का चूरमा और अन्य मिठाई बनती है, आप वो भी खा सकती हैं. उसके बाद सात्विक खाना खाएं और कुछ तेल वाली चीजों से बचें
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर घर पर ले आएं ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बनेगी और खुशहाल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Karwa Chauth Vrat: करवा व्रत खोलने की सही विधि क्या है, उसके बाद तुरंत क्या खाएं, जान लें