डीएनए हिंदी: Karwa Chauth Vrat Ka Udyapan- कई महिलाएं सालों साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं लेकिन कई महिलाएं कुछ सालों बाद करवा चौथ के दिन ही इस व्रत का उद्यापन कर देती हैं. इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat 2022) का व्रत रखा जा रहा है. इस साल चौथ पर रोहिणी और कृतिका नक्षत्र के साथ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे. इन संयोग में सुहागिनों को पूजा और उद्यापन का शुभ फल प्राप्त होगा. आईए जानते हैं अगर आप उद्यापन कर रही हैं तो किन चीजों की जरूरत होगी, पूजा विधि क्या है. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth कब है, पूजा कैसे करें, पूजन सामग्री क्या है, महत्व और व्रत कथा 

पूजन सामग्री  (Pujan Samagri) 

  • श्रृंगार की सारी चीजें, जैसे कुमकुम, बिंदी, चुनड़ी, मेहंदी आदि रख लें 
  • करवा माता की पूजा की थाल तैयार करें 
  • सुहागिनों को उद्यापन में श्रृंगार की चीजें दें 
  • नई साड़ी पहनें और मिठाई, खीर पूड़ी हलवा बनाएं 
  • नारियल, पूजा का सामना, रोली, मौली सिंदूर भी रखें

यह भी पढ़ें- करवा चौथ की व्रत कथा जरूर पढ़ें, करवा माता की कहानी जरूर सुनें 

कैसे करें उद्यापन 

  • करवा चौथ पर उद्यापन करने के लिए 13 सुहागिनों को सुपारी देकर भोजन के लिए आमंत्रित करें. वो महिलाएं ऐसी हों जो व्रत रखी हों
  • करवा चौथ के दिन ही इस व्रत का उद्यापन किया जाता है. करवा चौथ वाले दिन सबह सुबह नहाकर नई साड़ी पहन लें 
  • सुबह सुबह सरगी का सेवन कर व्रत का संकल्प लें और दिनभर निर्जला व्रत रखें.
  • करवा चौथ के उद्यापन में हलवा और पूड़ी का भोजन जरूर बनाया जाता है.इसके अलावा आप और कुछ भी बना सकती हं. 
  • इस दिन प्याज लहसुन कुछ ना बनाएं, सात्विक भोजन ही बनाएं
  • संध्या काल में शुभ मुहूर्त में व्रती और सभी 13 सुहागिन महिलाएं एक साथ पूजा करें. कथा सुनें. चंद्रमा को अर्घ्य दें और पानी पीकर व्रत का पारण करें.
  • अब एक थाली में 4-4 पूड़ी पर हलवा रखकर 13 जगह रखें. थाली पर रोली से टीका कर अक्षत लगाएं. थाली को गणेश जी को चढ़ाएं
  • सबसे पहले अपनी सास या भाभी का आशीर्वाद लें और उन्हें पैर छूकर कुछ पैसे दें. 
  • आमंत्रित सभी 13 महिलाओं को भोजन कराएं और उन्हें टीका कर एक थाली या प्लेट में सुहाग की सामग्री, कुछ रुपये रखकर भेंट करें.
  • देवर या जेठ के एक लड़के को साक्षी बनाकर उसे भी भोजन करवाएं और उसे नारियल और रुपये भेंट दें.

इसके अलावा करवा चौथ के दिन करवा माता की कहानी जरूर सुनें और फिर चांद देखकर व्रत तोड़ें. 


यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर लगाएं ऐसी मेहंदी, इन डिजाइन्स ट्राई जरूर करें 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Url Title
karwa chauth vrat 2022 udyapan kaise kare pujan samagri vidhi niyam moon time
Short Title
करवा चौथ व्रत का उद्यापन कैसे करें, सामग्री, पूजन विधि यहां जान लें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karwa chauth vrat ka udyapan
Date updated
Date published
Home Title

Karwa Chauth Vrat Udyapan: करवा चौथ व्रत का उद्यापन कैसे करें, सामग्री, पूजन विधि यहां जान लें