डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण व्रत करवा चौथ 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को रखा जाएगा. दांपत्य जीवन में अपार खुशियां लेकर आने वाला यह खास व्रत पति-पत्नी के (Karwa Chauth) अखंड प्रेम, सम्मान और त्याग की चेतना का प्रतीक माना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए सुबह से लेकर रात तक अन्न-जल का त्याग कर व्रत करती है. करवा चौथ के दिन शाम के समय 16 श्रृंगार कर करवा माता की पूजा की जाती है (Karwa Chauth Puja Samagri) और फिर रात में चंद्र को अर्घ्य देकर पति के हाथों जल पिया जाता है. ऐसे में पूजा-व्रत के दौरान किसी चीज की कमी न हो इसलिए अभी से करवा चौथ व्रत की सामग्री जुटा लें. आइए जानते हैं करवा चौथ के लिए कौन-कौन सी पूजा सामग्री जरूरी है और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है..
करवा चौथ कब है (Karwa Chauth 2023 Puja Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी और चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी. बता दें कि करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को रखा जाएगा.
- करवा चौथ व्रतल का समय - सुबह 06:36 से रात 08:26 तक
- करवा चौथ पूजा का मुहूर्त - 1 नवंबर 2023 को शाम 05.44 से रात 07.02 तक
- चांद निकलने का सही समय - 1 नवंबर 2023 को रात 08:26 बजे
करवा चौथ के लिए पूजा सामग्री (Karwa Chauth Puja Samagri List)
करवा चौथ की पूजा के लिए टोटीवाला करवा जरूरी है, यह मिट्टी या तांबे का ढक्कन वाला करवा हो सकता है. इसके साथ कलश, रोली, कुमकुम, मौली, अक्षत पान, दही, शक्कर का बूरा,चंदन, फूल, हल्दी, चावल, मिठाई, देसी घी, इत्र, नारियल, जनेऊ जोड़ा, अबीर, गुलाल, शहद, दक्षिणा, कच्चा दूध, एक छलनी, कपूर, गेहूं, बाती यानि रूई का इंतेजाम पहले ही कर लें.
इसके अलावा पूजा के दिन व्रत कथा की पुस्तक, करवा माता की तस्वीर, दीपक, अगरबत्ती, लकड़ी का आसन, हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी और सरगी के लिए 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, ड्रायफ्रूट्स, फल, मिष्ठान आदि इकठ्ठा कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? पहले ही जुटा लें ये पूजा सामग्री, देखें लिस्ट