डीएनए हिंदी : Karwa Chauth 2023 Moon Rise Time Live- कल यानि 1 नवंबर को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा, सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात में चांद का दर्शन करने के बाद ही महिलाएं (Karwa Chauth 2023) इस व्रत का पारण करती हैं. रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद यह व्रत (Karwa Chauth Vrat) पूरा होता है और तभी इस व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है. इसलिए करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा के दर्शन का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. बता दें कि हर शहर में (Moonrise Time Today) चांद दिखने का समय-समय अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आपके शहर में कब दिखेगा चांद, जानें सटीक समय...
जान लें करवा चौथ की तिथि (Karwa Chauth 2023 Tithi)
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात्रि 09:30 मिनट पर
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त- 1 नवंबर दिन बुधवार को रात्रि 09:19 मिनट पर
इस बार चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 1 नवंबर को होगा और इसलिए इसी दिन करवा चौथ का व्रत किया जाएगा.
करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurat)
- पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 05:34 मिनट से 06: 40 मिनट तक
- पूजा की अवधि- 1 घंटा 6 मिनट
- अमृत काल का समय- शाम 07:34 मिनट से 09: 13 मिनट तक
कार्तिक माह में जरूर करें शक्तिशाली श्री हरी स्तोत्र का पाठ, जीवन की हर बाधा होगी दूर
किस शहर में कब होगा चंद्रोदय (Chandrodaya Time Today)
दिल्ली- रात 08 बजकर 15 मिनट पर
लखनऊ- रात 08 बजकर 05 मिनट पर
पटना- रात 07 बजकर 51 मिनट पर
कोलकाता- रात 07 बजकर 46 मिनट पर
कानपुर- रात 08 बजकर 08 मिनट पर
प्रयागराज- रात 08 बजकर 05 मिनट पर
बनारस- रात 08 बजकर 00 मिनट पर
जयपुर- रात 08 बजकर 19 मिनट पर
जोधपुर- रात 08 बजकर 26 मिनट पर
उदयपुर- रात 08 बजकर 41 मिनट पर
भोपाल- रात 08 बजकर 29 मिनट पर
जबलपुर- रात 08 बजकर 19 मिनट पर
अहमदाबाद- रात 08 बजकर 50 मिनट पर
देहरादून में- रात 08 बजकर 06 मिनट पर
मुंबई- रात 08 बजकर 59 मिनट पर
पुणे- रात 08 बजकर 56 मिनट पर
वडोदरा- रात 08 बजकर 49 मिनट पर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करवा चौथ पर आपके शहर में कब दिखेगा चांद? जानें चंद्रोदय का सही समय