डीएनए हिंदी- करवा चौथ की पूजा ही नहीं किसी भी पूजा का अंत आरती के साथ होता है, इसलिए इसके महत्व को जरूर जान लें. करवाचौथ पर शाम के समय करवा मैया की आरती आरती ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया की आरती करने के बाद ही पूजा से उठें. तो चलिए पढ़िए माता की आरती.
यह भी पढ़ें- न रखें नवविवाहिताएं इस बार करवाचौथ का पहला व्रत, शुक्र अस्त से नहीं होगा उद्यापन भी
करवा माता की आरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया.. ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
दिवाली सेल - बेस्टसेलर गीजर और वॉटर हीटर पर ब्लॉकबस्टर डील पाएं
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी.. ओम जय करवा मैया।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती.. ओम जय करवा मैया।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे.. ओम जय करवा मैया।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे.. ओम जय करवा मैया।
यह भी पढ़ें-व्रत करने के क्या-क्या मिलते हैं फायदे, करवाचौथ में चंद्रमा की क्यों होती पूजा?
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Karwa Chauth Aarti : करवा चौथ पर करवा मैइया की आरती यहां पढ़ें, तभी पूरी होगी पूजा