डीएनए हिंदीः करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. आज 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का त्योहार (Happy Karwa Chauth Wishes 2023) मनाया जा रहा है. आज के दिन को और खास मनाने के लिए आप इन मैसेज (Karwa Chauth 2023 Wishes In Hindi) के साथ अपने लव जीवनसाथी को बधाई दे सकते हैं. तो चलिए आपको करवा चौथ विशेज के इन खास मैसेज (Happy Karwa Chauth Wishes In Hindi) के बारे में बताते हैं.
करवा चौथ पर इन संदेशों के साथ दें अपनों को बधाई (Happy Karwa Chauth 2023 Whatsapp Status)
सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2023
चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे आपकी जरूरत
Happy Karwa Chauth 2023
मेहंदी लगाई है हाथों पर
माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
Happy Karwa Chauth 2023
करवाचौथ पर पार्टनर को देना है सरप्राइज गिफ्ट तो यहां से लें आइडिया, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं, कब आप आएंगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर, कब गले लगाएंगे पिया
Happy Karwa Chauth 2023
हर सुख दुख में साथ रहेंगे हम तुम,
एक दूजे से इस कदर प्यार करेंगे हम,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति पत्नी बनेंगे हम
Happy Karwa Chauth 2023
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़िया खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे,
Happy Karwa Chauth 2023
सूरज ने पूछा है फूलों से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलों ने मुस्कुराते हुए कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ है
Happy Karwa Chauth 2023
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का
Happy Karwa Chauth 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करवा चौथ पर इन मैसेज के साथ दें अपनों को बधाई, यहां से भेजें प्यार भरे संदेश