डीएनए हिंदी: इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को रहेगा. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं का होता है, जो मुख्य रूप से कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिला पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. रात के समय चांद देखने के बाद ही व्रत का पारगण कर जल और अन्न ग्रहण करती हैं. इस दौरान महिलाओं को अपनी सुहार थाली सजानी होती है. इससे लेकर कपड़े पहनने और सुहाग का व्रत रखने तक कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है. इन बातों का ध्यान न रखने पर आपको नुकसान तक झेलना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, अशुभ फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं कौन-सी महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनका व्रत के दौरान सुहागिन व्रती महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए. साथ ही थाली सजानें का क्रम...
ऐसे सजाएं करवा चौथ की थाली
करवा चौथी की थाली इस व्रत में विशेष महत्व रखती है. सुहागिन महिलाएं इसे बड़ा ही करके खरीदती और सजाती हैं. ऐसे में इस थाली में क्या रखें और क्या नहीं इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसमें कोई भूल या गलती न हो. इसका भी पूर्ण ध्यान रखें. इसके लिए सुहागिन महिलाएं सबसे पहले एक थाली लें.
-थाली में आटे का दीपक बनाकर रखें. इसमें रई की बात्ती और घी डाल लें.
-पूजा की थाली में मिट्टी का करवा जरूर रखें, जिससे आप चंद्रमा को अर्घ्य देंगे.
-थाली में छलनी भी जरूर रख लें. जिससे आप चांद के दर्शन कर सकें.
हार्ट अटैक के मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, 'कोरोना पीड़ित लोग करें कम मेहनत'
-थाली में पानी का गिलास भी होना जरुरी है. इसकी वजह जिस लोटे से चंद्रमा को जल देंगे उसमें से पानी नहीं पीना चाहिए. इसलिए अलग से गिलास में पानी लेकर उससे पी लें.
-साथ ही थाली में फूल, चावल, रोली, कुमकुम मिठाई जरूर रखें. इससे करवा चौथ माता की पूजा करने के साथ ही चंद्र देव को भी चढ़ाएं और भोग लगाएं.
करवा चौथ पर इन बातों का रखें ध्यान
-करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को काले या सफेद रंग की साड़ी सूट नहीं पहनने चाहिए. इस दिन इन दोनों रंगों के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.
-इस दिन महिलाएं लाल या फिर गुलाबी रंग की साड़ी सूट पहनें. यह सुहाग की निशानी होता है. 5
-करवा चौथ पर पति की लंबी आयु की मांग के लिए व्रत रखने वाली महिलाएं भूलकर भी सुई या चाकू का इस्तेमाल न करें.
महाभारत युद्ध के बाद कुंती ने श्री कृष्ण ने दुख क्यों मांगा, जानें
-इस दिन व्रती महिला घर में बड़ों का आशीर्वाद लें. किसी से बहस, अनादर या फिर झगड़ा न करें.
-करवा चौथ पर सोलाह श्रृंगार करें. इस दिन सजने संवरने संपन्नता आती है. यह शुभता का प्रतीक है.
-करवा चौथ के दिन श्रृंगार का सामान भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए. यह अशुभ होता है. इससे बचना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलती, जानें कैसे तैयार करें सुहाग की थाली