Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में इसका बड़ा महत्व है. इस तिथि के साथ कार्तिक महीने का समापन हो जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान और दान पुण्य करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार देव दिवाली आज यानी 15 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही शाम के समय शुभ मुहूर्त में 5 जगहों पर घर में दीपक जलाने से सुख समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. आर्थिंक तंगी से लेकर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं किन स्थानों पर दीपक जलाना चाहिए...
तुलसी के पास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दिवाली की शाम को तुलसी की पूजा अर्चना करने के साथ ही तुसली के पास दीपक जलाकर रखना बेहद शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
घर का मुख्य द्वार
आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ होता है. घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ दीपक जलाने से सुख शांति आती है. आर्थिंक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
घर का मंदिर
देव दिवाली पर घर के मंदिर में दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से पितर और भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. सभी रुके हुए काम भी बनने लगते हैं.
रसोई घर
कार्तिक पूर्णिमा पर रसोई में दीपक जलाने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इससे घर में अन्न के भंडार भरते हैं. मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और बरकत देती हैं.
घर का आंगन
कार्तिक पूर्णिमा की शाम को घर के आंगन में दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे नकारात्मकता दूर होती है. पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है.
इस समय दीप जलाना होगा शुभ
दीप दिवाली पर इस समय में दीप जलाना शुभ होगा. इसके लिए कार्तिक पूर्णिमा यानी आज शाम 5 बजकर 10 मिनट से शाम 7 बजकर 47 मिनट तक शुभ मुहूर्त होगा. इस समय में दीपक जलाने से भगवान की कृपा प्राप्त होगी. हर काम बनते चले जाएंगे.
खबरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कार्तिक पूर्णिमा की शाम घर में इन 5 जगहों पर जलाएं दिपक, घर आएंगी मां लक्ष्मी