डीएनए हिंदीः वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी (Vakratunda Sankashti Chaturthi) का व्रत भी करवाचौथ के दिन यानी 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को होगा. इस दिन भगवान गणपति की पूजा का विधान है. यह व्रत भी सुहाग के साथ संतान और सुख समृद्धि के की जाती है.
प्रथम पूजनीय गणपति जी की पूजा से सभी कार्य सफल होते हैं. यही कारण है कि संकष्टी चतुर्थी का महत्व बहुत ज्यादा होता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखने से सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है. प्रत्येक मास चतुर्थी तिथि के दिन यह विशेष व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं पवित्र कार्तिक मास में किस दिन रखा जाएगा यह व्रत, इसका मुहूर्त और पूजा विधि.
यह भी पढ़ें: आज होगा उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन, भव्यता की मिसाल बनेगा यह ज्योर्तिलिंग
संकष्टी चतुर्थी तिथि (Sankashti Chaturthi 2022 Date)
कार्तिक मास चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार सुबह 01:59 से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 14 अक्टूबर 2022, शुक्रवार सुबह 03:08 तक
संकष्टी चतुर्थी व्रत तिथि: 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार
चंद्रोदय समय: 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार रात्रि 08:09 बजे
संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि (Sankashti Chaturthi 2022 Puja Vidhi)
वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान कर लें और भगवान गणेश की पूजा के साथ व्रत का संकल्प लें. फिर भवगान गणपति जो को अक्षत, रोली, पुष्प इत्यादि अर्पित करें और उनके मंत्रों का शुद्ध जाप करें. संकष्टी चतुर्थी व्रत की मुख्य पूजा संध्या काल में की जाती है. इस दिन चन्द्रमा के दर्शन करें और फिर भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें. फिर अंत में भगवान गणेश की आरती अवश्य करें और अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे. इस दिन चतुर्थी व्रत कथा का पाठ भी बहुत फलदायी होता है.
यह भी पढ़ें: 23 अक्टूबर से शुरू होगा दिवाली का पंच दिवसीय त्योहार, धनतेरस से भाईदूज तक का ये रहा कलेंडर
करें भगवान गणेश के इन मंत्रों का जाप (Lord Ganesha Mantra)
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: .
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ..
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं .
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ..
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं .
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ..
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इस दिन रखा जाएगा कार्तिक मास का संकष्टी चतुर्थी व्रत, जानें तिथि और मुहूर्त