डीएनए हिंदी: (Kamika Ekadashi Upay) हिंदू धर्म और शास्त्रों में सावन को शुभ माना गया है. उतना ही महत्व इस माह में पड़ने वाली महत्वपूर्ण तिथि और एकादशी को दिया गया है. हर माह दो एकादशी आती हैं. इनका अपना अपना महत्व हैं, लेकिन सावन में आने वाली कामिका एकादशी को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. इस एकादशी पर व्रत और पूजा करने पर ही बहुत ज्यादा महत्व मिलता है. भगवान विष्णु पाप नष्ट करने के साथ ही मनोकामना पूर्ति करते हैं. इस बार कामिका एकादशी गुरुवार यानी 13 जुलाई को है. एकादशी का गुरुवार के दिन होना और भी ज्यादा विशेष हो जाता है. इसकी वजह यह दिन भगवान विष्णु का प्रिय होता है. अगर आप भी इस एकादशी पर अपनी मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो कुछ उपाय भी कर सकते हैं. सच्चे मन से भगवान की उपासना के साथ ही उपाय करने से मन की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगी. आइए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार से जानते हैं इस दिन भगवान विष्णु से जुड़े कुछ उपायों के बारे में...
कामिका एकादशी पर करें ये पाठ
इस बार कामिका एकादशी गुरुवार के दिन पड़ रही है. सावन के साथ ही गुरुवार के दिन कामिका एकादशी का होना और भी शुभ माना जाता है. गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित होता है. यही वजह है कि इस एकादशी का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. साथ ही पूजा का फल भी दोगुना हो जाता है. कामिका एकादशी पर स्नान करके भगवान विष्णु का ध्यान करें. अपनी मनोकामना भगवान के सामने रखकर 'विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र' का पाठ करें. इसके साथ ही कम से कम 108 बार भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. इसे भगवान प्रसन्न होकर मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे.
सावन में कब है कर्क संक्रांति? जानें शुभ मुहूर्त और सूर्य पूजा विधि और महत्व
पीले वस्त्रों का करें दान
भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत ही प्रिय होता है. यही वजह है कि गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने के साथ ही भगवान को पीले रंग की हल्दी से तिलक लगाना बहुत ही शुभ होता है. एकादशी पर भी भगवान विष्णु की पूजा में पीला चंदन या हल्दी शामिल करें. इसके साथ ही खुद भी पीले कपड़े पहनकर ही भगवान की पूजा अर्चना करें. इस दिन पीले कपड़े किसी जरूरत मंद को दान करना बहुत ही फलदायक होता है. भगवान को पीले रंग के प्रसाद भोग लगाने के साथ ही पील फूल अर्पित करें. साथ ही केले के पेड़ की पूजा करें.
सावन के सोमवार में करें ये 5 उपाय, सभी कष्ट दूर कर सफलता के रास्ते खोल देंगे महादेव
इन पेड़ पौधों को तिलक के बाद करें परिक्रमा
कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रिय पेड़ पौधों की पूजा करने पर भी लाभ मिलता है. इस दिन तुलसी, पीपल और केले के पेड़ की पूजा करना बहुत ही अच्छा होता है. केले के पेड़ पर एक पीला धागा बांधने के साथ ही परिक्रमा करें. इसे घर में सुख शांति आने के साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
तुलसी के पौधे की करें परिक्रमा
भगवान विष्णु तुलसी जी को एक अलग स्थान देते हैं. इस दिन तुलसी के पौधे की परिक्रमा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही सभी अड़चने दूर हो जाएगी. साथ ही दंपति में प्यार बढ़ेगा. वहीं पीपल की परिक्रमा करने से ग्रह शांत होते हैं. घर से नकारात्मकता का वास खत्म होकर सकारात्मकता आती है. हंसी खुशी का माहौल बनता है.
एकादशी के दिन जरूर करें इनमें से कोई एक काम
हर धर्म और ग्रंथ में दान को सबसे बड़ा माना गया है. दान बहुत ज्यादा नहीं अपने सामर्थ के अनुसार करना भी फल दायक होता है. ऐसे में एकादशी के दिन भंडारे का आयोजन कर सकते हैं. इसके अलावा मंदिर में अन्न चढ़ाएं, किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना खिलाएं. उन्हें चावल, आटा और हल्दी दान में भी दें. इसके अलावा गाय या कुत्ते को भी रोटी जरूरी खिलाएं. भगवान विष्णु के सामने सोने की कोई भी चीज रखें. भगवान अपनी इच्छा रखें. इसके बाद सोने को उठाकर वापस तिजोरी में रख दें. ऐसा करने भगवान विष्णु सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज एकादशी पर करें विष्णु जी से जुड़े ये उपाय, सभी इच्छाएं होगी पूर्ण