Ambubachi Mela 2024: 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मां कामाख्या मंदिर है. इसमें हर साल अंबुबाची मेला बड़े ही धूमधाम से लगता है. इस बार अंबुबाची मेला (Ambubachi Mela 2024) 22 जून 2024 से लगेगा. इसमें देश भर से लाखों श्रद्धालु, साधु संत और तांत्रिक आते हैं. अंबुबाची मेला साल में सिर्फ एक बार लगता है. यह मेला हर साल मानसून के दौरान लगता है. जून के बीच में जब सूर्य मिथनु राशि में प्रवेश करता है और ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर होती है. उसी समय कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में अंबुबाची मेला लगता है. इस बार मेले को देखते हुए 21 जून से अगले 10 दिनों के लिए मंदिर में वीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी गई है. 

दरअसल कामाख्या मंदिर में अंबुबाची मेले (Ambubachi Mela 2024 Start Time And Date) की शुरुआत मंदिर के कपाट बंद करने से होती है और मेले के आखिरी दिन मां को स्नान और भोग लगाने के बाद ही मंदिर के कपाट खोले जाते हैं. इसी के बाद माता का रजस्वला स्वरूप सामने आता है. इसमें उनके बहते रक्त से पूरी ब्रह्मपुत्र नदी का रंग लाल हो जाता है. इसबीच श्रद्धालुओं से लेकर साधु और संतों की भारी भीड़ जमा होती है. इसकी तैयारी काफी समय पहले से शुरू हो जाती है. हालांकि तीन दिनों में किसी भी पुरुष को एंट्री नहीं दी जाती है.  

वीआईपी दर्शनों पर लगी रोक

कामाख्या मंदिर में अंबुबाची मेले को देखते हुए वीआईपी दर्शनोंं पर रोक लगा दी है. यह रोक 21 जून से 30 जून 2024 तक रहेगी. इसबीच मंदिर में माता के दर्शन के लिए किसी को भी वीआईपी पास नहीं मिलेंगे. सभी श्रद्धालुओं को भक्तों की भारी भीड़ के बीच से निकलते हुए ही माता रानी के दर्शन करने होंगे. 30 जून तक मंदिर में दर्शन के लिए कोई पास नहीं चलेगा. 

प्रतिबंधित होती हैं ये चीजें

कहा जाता है कि इन दिनों मां कामाख्या देवी मासिक धर्म के चलते विश्राम करती हैं. ऐसे में भक्तों को अंदर जाकर दर्शन करने की अनुमति नहीं मिलती. इसके अलावा पूजा करने से लेकर खाना बनाने, पवित्र पुस्तकें पढ़ने और खेती करना प्रतिबंधित होता है. कामख्या मंदिर माता कामाख्या साक्षात निवास करती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
kamakhya temple ambubachi mela 2024 start 22 june vip darshan suspended 21 to 30 june 2024
Short Title
मां कामाख्या मंदिर में शनिवार से लगेगा अंबुबाची मेला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ambubachi Mela 2024
Date updated
Date published
Home Title

मां कामाख्या मंदिर में शनिवार से लगेगा अंबुबाची मेला, VIP दर्शनों पर लगी 10 दिनों की रोक

Word Count
388
Author Type
Author