डीएनए हिंदीः धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला रंग हमें बुरी नजर से बचाता है. छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काजल का काला टीका लगाया जाता है और पैर में भी काला धागा (Kala Dhaga) बांधा जाता है. आजकल लोग काला धागा फैशन के तौर पर पैरों में बांधने (Kala Dhaga Bandhane ke fayde) लगे हैं. हालांकि इसका बहुत ही अधिक धार्मिक महत्व होता है. दरअसल, काला धागा (Kala Dhaga) बुरी नजर से बचने के लिए पैर में बांधा जाता है. यह छोटे बच्चे से लेकर महिला और पुरुष कोई भी बांध सकता है. शास्त्रों के अनुसार, पैर में काला धागा (Kala Dhaga) बांधने से नकारात्मक शक्तियों दूर रहती हैं. तो चलिए आज ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से काला धागा बांधने के नियम व महत्व (Kala Dhaga Bandhane ke fayde) के बारे में जानते हैं.

पैर में काला धागा बांधने का धार्मिक महत्व (Significance Of Tying Black Thread in Leg)
- पैर में काला धागा बांधने से शनि की महादशा, ढैय्या और साढ़े साती से रक्षा होती है. यह उपाय करने से शनि की स्थिति मजबूत होती है. कुंडली में राहु-केतु के अशुभ प्रभाव होने पर भी पैर में काला धागा बांधने की सलाह दी जाती है.
- बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया जाता है. काला धागा बांधने से भी बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.

यह भी पढ़ें - साल में 8 महीने गंगाजल में डूबा रहता हैं वाराणसी का यह मंदिर, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

पैर में काला धागा बांधने के नियम (Rules Of Tying Black Thread in Leg)
- महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए जबकि पुरुषों को सीधे पैर में धागा बांधना चाहिए. 
- काले धाग में 9 गांठ लगाने के बाद ही पैर में बांधे. काला धागा बांधने के बाद हाथ या पैर में काले रंग का कोई और धागा न बांधे.
- काला धागा बांधने के बाद रोज गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए ऐसा करने से इसका प्रभाव बढ़ जाता है.
- लोगों की बुरी नजर से बचने के लिए काले धागे को पैर के साथ-साथ हाथ और गले में भी बांध सकते हैं. यह बुरी नजर से रक्षा करता है.

इन दो राशि के जातकों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा
मेष और वृश्चिक राशि को मंगल की राशि माना जाता है. काले रंग को राहु और शनि का रंग माना जाता है. मंगल ग्रह की राहु और शनि से शत्रुता है ऐसे में इन राशि के लोगों के काला धागा बांधने से मंगल आपके रुठ सकते हैं. मंगल के रुठ जाने से आपको मंगल के अशुभ प्रभावों का सामना करना पडे़गा. वहीं राहु के अशुभ प्रभाव से आपके ऊपर कोई बड़ी समस्या आ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kala Dhaga dharmik mahatva tying black thread in leg get Religious benefits know its rules and importance
Short Title
पैर में काला धागा बांधने से जुड़ा है धार्मिक महत्व, जान लें नियम और इसके लाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kala Dhaga Bandhane ke fayde
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पैर में काला धागा बांधने से जुड़ा है धार्मिक महत्व, जान लें सही नियम और इसके लाभ