Happy Kajari Teej Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं. भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया को कजरी तीज का व्रत होता है. आज 22 अगस्त को कजरी तीज (Kajari Teej 2024) मनाई जा रही है. यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस व्रत को करने से महिलाओं को सदा सुहागिन का आशीर्वाद मिलता है. कजरी तीज पर भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा होती है. आप कजरी तीज के मौके पर यहां से खूबसूरत मैसेज भेज अपने को विश (Kajari Teej 2024 Wishes In Hindi) कर सकते हैं.
कजरी तीज पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
सावन की घटा बीत गई,
अब भादो की बारी आई,
आओ बहनों गीत गाएं,
और कजरी तीज मनाएं
Happy Kajari Teej 2024
चांदनी रात में बुनें सपने,
तीज पर हम सजाएं जीवन के रंग,
सभी कामना हो पूरी इस पर्व पर,
खुशियों से भरा हो हर एक अंग
Happy Kajari Teej 2024
आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,
कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,
दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की
Happy Kajari Teej 2024
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार
Happy Kajari Teej 2024
26 या 27 अगस्त कब है जन्माष्टमी? इस बार पूजा के लिए मिलेगा केवल 45 मिनट का शुभ मुहूर्त
तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार
Happy Kajari Teej 2024
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे कजरी तीज
Happy Kajari Teej 2024
सजे थाल में मीठे पकवान,
गुझिया, हलवा और मिष्ठान,
लेकर आए खुशियां और प्यार,
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
Happy Kajari Teej 2024
कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,
आप को माता पार्वती का वरदान है,
रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है
Happy Kajari Teej 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शानदार मैसेज भेज अपनों को दें कजरी तीज की बधाई, मिलेगा सदा सुहागन का आशीर्वाद