डीएनए हिंदीः ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. ऐसा ही एक उपाय काजल (Kajal Ke Upay) से भी जुड़ा है. जी हां, जिस काजल का इस्तेमाल आप सिर्फ आंखों की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए करते हैं और जो हर महिला (Kajal Astro Tips) के बेसिक मेकअप में शामिल रहता है. उस काजल का इस्तेमाल टोटके और ज्योतिष उपाय के तौर पर भी किया जाता है. 

यही कारण है कि बच्चे हो या बड़े बुरी नजर से बचने के लिए उन्हें (Astrological Remedies For Evil Eye) काजल लगा दिया जाता है, तो आइए जानते हैं  काजल की मदद से कौन से उपाय किए जा सकते हैं जो आपके जीवन में आ रही समस्या को कम कर देंगे. 

घर में तनाव

यदि आपके परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते मधुर नहीं हैं या फिर मनमुटाव चल रहा है तो शनिवार के दिन पानी वाला नारियल लें और उसे काले कपड़े में लपेट कर इस पर काजल से 21 बिंदियां लगा दें और इसे घर के बाहर टांग दें. 

यह भी पढ़ें - Friday Remedies: शुक्रवार को इन उपायों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, दूर होगी आर्थिक तंगी बनी रहेगी धन की देवी की कृपा

मंगल का प्रभाव

अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव है तो आपको आंखों में सफेद सुरमा लगाना चाहिए. इससे आपको मंगल का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. 

राहु की अशुभ स्थिति

अगर आपकी कुंडली में राहु अशुभ भाव या स्थिति में है तो जीवन में धोखा, धन की हानि, दुर्घटना आदि की समस्या हो सकती है. ऐसे में इससे राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए बहते हुए पानी में 400 ग्राम सुरमा बहा दें. 

सकारात्मक ऊर्जा के लिए

शनिवार की रात में सोने से पहले काजल लागए. ऐसा करने से अगले दिन आपको सकारात्मकता का एहसास होगा. 

यह भी पढ़ें - Signs of Good Time: अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं कई संकेत, दिखते ही समझ लें चमक सकती है किस्मत

नकारात्मकता होगी दूर

अपने अंदर की नकारात्मकता का नाश करने के लिए शनिवार के दिन एक शीशी में काला सुरमा भर लें और इसे सिर से पैरों तक नौ बार वारकर जमीन के नीचे दबा दें और इसे पलट कर न देखें. आपको जरूर लाभ होगा. 

शत्रु से परेशान

अगर आपके जीवन में शत्रु पक्ष हावी हो रहा है तो छोटे आकार में चांदी के पांच सांप बनवाएं और उसकी आंखों में सुरमा लगाकर पैरों के नीचे दबाकर सोएं. ऐसा आपको 21 दिनों तक करना है इस उपाय को करने से शत्रु से आपको कोई हानि नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत

वशिकरण के लिए

इसके लिए रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में गूलर के फूल और कपास की रूई को मिलाकर बत्ती बनाएं और उस बत्ती को मक्खन से जलाएं. इसके बाद जलती हुई बत्ती की ज्वाला से काजल निकालें. कहा जाता है कि इससे बने काजल को रात में अपनी आंखें में लगाने से सारा जग वश में हो जाता है और याद रहे कि ये काजल आप किसी के साथ साझा न करें. 

नौकरी से जुड़ी समस्या 

अगर आपके मन में नौकरी जाने का डर है या फिर आप तबादले से बचना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर अपनाएं. इसके लिए पांच ग्राम की एक डली सुरमा लें और उसे जमीन में दबा दें. ध्यान रखें कि पांच ग्राम की एक ही डली हो. इस उपाय को करने से नौकरी पर आया खतरा टल जाएगा और प्रमोशन की संभावना भी बनेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
kajal astro tips get rid rahu or mangal dosh get promotion in job money vashikaran kajal ke upay
Short Title
काजल से मिलेगी कुंडली दोष से मुक्ति, वशीकरण और नौकरी की बाधा भी होगी दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kajal Ke Upay
Caption

काजल से मिलेगी कुंडली दोष से मुक्ति, वशीकरण और नौकरी की बाधा भी होगी दूर

Date updated
Date published
Home Title

काजल से मिलेगी कुंडली दोष से मुक्ति, वशीकरण और नौकरी की बाधा भी होगी दूर