डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक तिथि का खास महत्व होता है. पंचाग के अनुसार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का भी बहुत अधिक महत्व होता है. इस तिथि को फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2023) के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) देखा जाता है. शुभ मुहूर्त में ही कोई भी काम किया जाता है. हालांकि फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2023) के दिन अबूझ मुहूर्त (Abujh Muhurat) होता है यानी इस दिन बिना मुहूर्त देखें ही विवाह और कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. फुलेरा दूज के दिन मथुरा में कृष्ण भक्त श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते हैं. चलिए जानते हैं फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2023) कब मनाई जाएगी.
फुलेरा दूज 2023 तिथि (Phulera Dooj 2023 Tithi)
फुलेरा दूज फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल फुलेरा दूज की तिथि की शुरूआत 21 फरवरी 2023 को होगी. इसका आरंभ सुबह 7 बजकर 33 मिनट से होगा और तिथि का समापन अगले दिन 22 फरवरी को सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर होगा. उदयातिथि को महत्व देते हुए फुलेरा दूज 21 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत
फुलेरा दूज 2023 शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2023 Shubh Muhurat)
फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण भगवान और राधा रानी की पूजा की जाती है. इस पूजा के लिए गोधुली मुहूर्त देखा जाता है. 21 फरवरी को गोधुली मुहूर्त शाम को 6 बजकर 41 मिनट से शाम को 7 बजकर 6 मिनट तक होगा. इस मुहूर्त में पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
फुलेरा दूज महत्व (Phulera Dooj Significance)
फुलेरा दूज को बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. अगर आप कोई भी शुभ कार्य फुलेरा दूज के दिन करते हैं तो इस दिन कार्य करने से ग्रह-नक्षत्रों के दोष से कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है. विवाह, ग्रह प्रवेश, संपत्ति खरीदने, व्यापार के शुरू करने के लिए इस दिन का मुहूर्त बहुत ही खास होता है. मथुरा में फुलेरा दूज बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इस पर्व पर बृजभूमी में रौनक देखने को मिलती है. यहां पर सभी मंदिरों को फूल से सजाया जाता है और फूलों की होली खेली जाती है.
यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर शिव पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, शिव के नाराज होने से बढ़ सकता है दुर्भाग्य
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज फुलेरा दूज पर मथुरा में खेली जाएगी फूलों की होली, शादियों के लिए है अबूझ मुहूर्त