डीएनए हिंदीः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जनवरी के चौथे सप्ताह यानी 23 जनवरी दिन सोमवार से पंचक (Panchak) प्रारंभ हो रहा है, जो कि 27 जनवरी तक रहेगा. क्योंकि इस बार यह पंचक सोमवार को लगने जा रहा है इसलिए यह (Raj Panchak 2023) राज पंचक है.

इस साल राज पंचक के दौरान बसंत पंचमी (Basant Panchami) का भी योग बन रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचक में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है. वहीं राज पंचक में कुछ कार्यों का करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा पंचक जिस नक्षत्र में लगता है, उसके अनुसार ही इसका फल मिलता है. 

ऐसे में धनिष्ठा नक्षत्र में आग, शतभिषा नक्षत्र में कलह, पूर्वाभाद्रपद में रोग, उत्तराभाद्रपद में आर्थिक दंड और रेवती नक्षत्र में धन हानि की आशंका रहती है, लेकिन कुछ काम कर लिया जाए तो धन-धान्य से घर भर जाएगा. तो चलिए जानते हैं कब है पंचक और इस दौरान कौन-सा कार्य करना माना जाता है शुभ

जनवरी 2023 में कब है पंचक (Raj Panchak 2023 Date And Time) 

इस बार पंचक 23 जनवरी, दिन सोमवार को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट से प्रारंभ होगा. इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र में चंद्रमा कुंभ राशि में होंगे.

  • 24 जनवरी दिन मंगलवार को पूरे दिन पंचक रहेगा. 
  • 25 जनवरी दिन बुधवार को पूरे दिन पंचक रहेगा. इस दिन भद्रा 01:53 ए.एम से सुबह 07:13 ए.एम तक होगा.
  • 26 जनवरी दिन गुरुवार को पूरे दिन पंचक रहेगा.
  • 27 जनवरी दिन शुक्रवार को शाम 06:37 बजे पंचक समाप्त होगा. 

यह भी पढ़ें - जनवरी से शनि की साढ़े-साती और ढैय्या होगी शुरू, इन 5 राशियों के लिए होगा भारी

कब लगता है पंचक?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में हों और उस समय धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद या रेवती नक्षत्र में से कोई एक योग बन रहा हो तो उस समय पंचक का निर्माण होता है. 23 जनवरी को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट पर चंद्रमा कुंभ राशि में होंगे और उस समय धनिष्ठा नक्षत्र का निर्माण होगा. ऐसे में 23 जनवरी दिन सोमवार को राज पंचक लगेगा.

राज पंचक में ऐसे कार्य होते हैं शुभ

राज पंचक में धन और संपत्ति से जुड़े कार्यों को करने में सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा राज पंचक में राजकाज यानि सरकारी कार्यों को करना भी सफल और शुभ होता है. इसलिए राज पंचक को अशुभ नहीं माना जाता है. राज पंचक को राजसुख प्रदान करने वाला माना जाता है.

यह भी पढ़ें -  साल की अंतिम अमावस्या पर आज जरूर करें ये काम, पूरे कुल का संवर जाएगा जीवन

पंचक में क्या न करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में पंचक लगा है तो आग से खतरे की आशंका र​हती है. इसलिए इस दौरान आग से सावधनी बरतें.

  • पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा वर्जित है.
  • इस दौरान चारपाई या पलंग का निर्माण न करें.
  • पंचक में शव नहीं जलाना चाहिए. हालांकि शास्त्रों में इसका तोड़ बताया गया है.
  • पंचक काल में घर की छत नहीं डलवानी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kab hai panchak january 2023 date start and end no inauspicious effect of raj panchak get work success wealth
Short Title
आज से लग रहा राज पंचक, 27 जनवरी तक कर लें ये काम तो छप्पड़फाड़ कर मिलेगा धन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
January 2023 Panchak
Caption

जनवरी में इस दिन लगेगा साल का पहला राज पंचक

Date updated
Date published
Home Title

आज से लग रहा राज पंचक, 27 जनवरी तक कर लें ये काम तो छप्पड़फाड़ कर मिलेगा धन