डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र और मोक्षदायनी माना जाता है, इसलिए हर साल गंगा नदी के उद्गम दिवस को गंगा सप्तमी (Ganga Saptami Date) के तौर पर मनाया जाता है. यह शुभ दिन हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. सनातन धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष (Ganga Saptami 2023) महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने और गंगा मां की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
इतना ही नहीं इस दिन गंगा स्नान (Ganga Snan 2023) से व्यक्ति के दुख, बीमारी, कष्ट, पाप आदि धुल जाते हैं, तो आइए जानते हैं इस बार कब है गंगा सप्तमी जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा से जुड़ी कुछ जानकारी...
गंगा सप्तमी शुभ तिथि (Ganga Saptami 2023 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार गंगा सप्तमी प्रतिवर्ष की तरह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाएगी. इस बार गंगा सप्तमी का यह खास पर्व 27 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में मां गंगा के पवित्र नदी में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है.
यह भी पढ़ें - Vastu Dosh Upay: वास्तु अनुसार गलत दिशा में है घर के किचन और बाथरूम, बिना तोड़-फोड़ ऐसे दूर करें दोष
गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त (Ganga Saptami 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 26 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 11:27 बजे से प्रारंभ होगी. जिसका समापन अगले दिन 27 अप्रैल, दिन गुरुवार को दोपहर 01:38 बजे होगी.
गंगा सप्तमी 2023 पूजा शुभ मुहूर्त: इस बार गंगा सप्तमी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:02 बजे से 11:59 बजे तक रहेगा.
गंगा सप्तमी 2023 मध्याह्न मुहूर्त: सुबह 12 बजे से 01:50 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़ें - Guruwar Upay: भाग्य को कोसने की बजाय गुरुवार को कर लें ये उपाय, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर, मिलेगी सुख-समृद्धि
गंगा सप्तमी का महत्व (Ganga Saptami Significance)
सनातन धर्म में गंगा सप्तमी का अत्यंत महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन मां गंगा की सच्चे मन से आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और गंगा सप्तमी के दिन गंगा जी में डुबकी लगाना भी फलदाई होता है. इस दिन गंगा में स्नान करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है और इसके अलावा दुख, बीमारी, कष्ट आदि सभी दूर हो जाते हैं साथ ही जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का वास होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Ganga Saptami पर पवित्र नदी में स्नान करने से मिट जाएंगे सारे पाप, दुख-बीमारी से मिलता है छुटकारा, जानिए शुभ मुहूर्त व महत्व