डीएनए हिंदी: रमजान के महीने में पूरे 29 या 30 दिनों का रोजा (Ramadan 2023) रखा जाता है, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. जिसे ईद-उल-फितर भी कहते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद (Eid-ul-Fitr 2023) का त्योहार सबसे बड़ा और खास होता है. जिसका  सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे चांद के दीदार के बाद रमजान महीने की शुरुआत होती है, ठीक वैसे ही रमजान के आखिरी दिन भी चांद नजर आने के बाद ईद मनाई जाती है.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद (Eid-ul-Fitr 2023 Date in India) का त्योहार मनाया जाता है, ऐसे में चलिए जानते हैं देश में ईद कब मनाई जाएगी. 

22 या 23 को कब है ईद 

अगर 21 अप्रैल को चांद का दीदार हो जाता है तो 22 अप्रैल को ईद होगी. वहीं अगर 22 अप्रैल को चांद नजर आएगा तो पूरे 30 दिनों केा रोजा रखने के बाद 23 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में अगर भारत में रोजेदार 29 दिनों का रोजा रखते हैं तो ईद 22 अप्रैल को होगी और 30 दिनों का रोजा रखते हैं तो ईद 23 अप्रैल को होगी.

यह भी पढ़ें- हज यात्रा का इतिहास क्या है, हज यात्रा के बारे में जानिए सब कुछ

भारत में 22 अप्रैल को ईद होने की संभावना

इस्लामिक कैलेंडर 29  या फिर 30 दिनों का होता है और साल 2021 और 2022 में रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 30 दिनों का हुआ था. ऐसे में साल दर साल का आंकड़ा देखा जाए तो पता चलता है कि रमजान एक साल अगर 30 दिनों का हुआ है तो अगले साल 29 दिनों का होगा. ऐसे में संभावना है कि, इस साल 2023 में रमजान 29 दिनों का हो और देश में ईद 22 अप्रैल को मनाई जाए.

भारत में 23 अप्रैल को ईद होने की संभावना

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में ईद के लिए 22 अप्रैल की तारीख मुक्कम की जा चुकी है. लेकिन भारत में भी 23 अप्रैल को ईद मनाए जाने की अधिक संभावना नहीं है. हालांकि अरब देशों में अगर 21 अप्रैल को चांद दिखाई नहीं देता है तो 23 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Dalai Lama Controversy: विवादों में घिरे 'दलाई लामा', कैसे होता है बौद्ध धर्म गुरुओं का चुनाव, जानें किसे मिलेगी अगली पदवी

ईद-उल-फितर का महत्व

ईद-उल-फितर या ईद एक खास त्योहार है. कहा जाता है की इसी दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी, इसी खुशी में हर साल ईद मनाई जाती है. 624 ई. में सबसे पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था. ईद के त्योहार का महत्व खुशी, अमन, चैन और भाईचारे को बढ़ावा देना है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज पढ़ते हैं, गले मिलते हैं, मीठी सेवईया खाते हैं और एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
kab hai eid ul fitr 2023 date in india know importance chand mubarak and mithi eid pakistan saudi arabia
Short Title
22 या 23 अप्रैल भारत में कब मनाई जाएगी ईद? जान लें ईद-उल-फितर की सही तारीख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid-ul-Fitr 2023
Caption

22 या 23 अप्रैल भारत में कब मनाई जाएगी ईद? जान लें ईद-उल-फितर की सही तारीख

Date updated
Date published
Home Title

22 या 23 अप्रैल भारत में कब मनाई जाएगी ईद? जान लें ईद-उल-फितर की सही तारीख और महत्व