डीएनए हिंदी: Akshaya Tritiya 2023 Six Shubh Yoga- हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है, जिसे अखा तीज (Akha Teej 2023) भी कहते हैं. इस शुभ तिथि में विवाह करना और सोना, वाहन, मकान इत्यादि की खरीदारी करना बेहद ही शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के दिन इन कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त या पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है. क्योंकि अक्षय तृतीया पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया पर 6 योगों (Six Shubh Yoga) के निर्माण से ‘महायोग’ बन रहा है (Akshaya Tritiya Mahayoga). ऐसे में यह दिन और भी शुभ हो जाता है. इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करने धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है.
अक्षय तृतीया 2023 तिथि एवं शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat Date And Time)
इस बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो कर अगले दिन 23 अप्रैल, रविवार को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक है. इसलिए इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- शनि देव हमेशा नहीं देते हैं अशुभ फल, जानिए साढ़ेसाती का कौन-सा चरण होता है शुभ
पूजा मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Puja Muhurat)
अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक होगा. ऐसे में अक्षय तृतीया पर पूजा मुहूर्त की अवधि साढ़े चार घंटे की है.
6 शुभ योगों से हो रहा ‘महायोग’ का निर्माण (Akshaya Tritiya 2023 Six Shubh Yoga)
इस बार अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन ‘महयोग’ का निर्माण होगा. इस दिन आयुष्मान योग प्रात: काल से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक होगा. जिसके बाद सौभाग्य योग प्रारंभ होगा. यह पूरी रात रहेगा.
इसके अलावा इस दिन त्रिपुष्कर योग सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक है और फिर रात में 11 बजकर 24 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रवि योग रहेगा. इसके साथ ही रात 11 बजकर 24 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रहेगा.
अक्षय तृतीया पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना (Akshaya Tritiya 2023 Gold Purchase Time)
इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से प्रारंभ हो रहा है. जो कि अगले दिन सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस बार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदारी का मुहूर्त करीब 22 घंटे तक रहेगा.
यह भी पढ़ें - इस दिन बन रहा है मौनी और शनिश्चरी अमावस्या का दुर्लभ संयोग, जानिए क्यों है इतना खास
अक्षय तृतीया सभी मांगलिक कार्यों के लिए है शुभ (Akshaya Tritiya 2023 Auspicious For All)
अक्षय तृतीया के दिन सभी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इस शुभ तिथि पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त बना रहता है. ऐसे में आप शुभ मुहूर्त देखे बिना ही कार्य कर सकते हैं. क्योंकि पूरे दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस बार अक्षय तृतीया पर इन शुभ योगों से बन रहा है महायोग, जानिए सोना खरीदने का सही मुहूर्त