Dhan Prapti Ke Upay: अक्सर आप ने देखा होगा कि मंदिर के बाहर से लोगों के जूते चप्पल चोरी हो जाते हैं. यह एक आम बात है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मंदिर के बाहर से जूते चप्पल चोरी होना एक शुभ संकेत है. इसका सीधा संबंध व्यक्ति के भाग्य से है. ज्योतिष की मानें तो अगर किसी की चप्पल जूत गायब हो जाते हैं तो समझ लें कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं मंदिर में चप्पल गुम होने का क्या है संबंध

शनिदोष से मिलता है छुटकारा

अगर शनिवार के दिन मंदिर के बाहर से जूते चप्पल चोरी हो गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका अर्थ है कि आपको कुंडली में मौजूद शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है. शनि दोष से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का वास पैरों में होता है इसलिए श​नि को जूते-चप्पल का कारक माना जाता है. वहीं शनिवार के दिन जूते चप्पलों का दान बेहद शुभ होता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. 

चप्पल जूतों का कर सकते हैं ये उपाय

अगर आप शनिदोष से परेशान हैं तो साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन मंदिर जाएं. यहां एक जोड़ी चप्पल या जूते किसी जगह पर रखकर आ जाएं. इसे उपाय को करने मात्र से शनिदोष दूर हो जाता है. साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. शनिवार के दिन मंदिर में चप्पल छोड़ने या खोने से घर में सुख-समृद्धि व धन-दौलत की प्राप्ति होती है. चप्पलों जूतों के माध्यम से ही घर में गरीबी व दरिद्रता आती है. इसलिए मंदिर से लौटते समय चप्पल वहीं छोड़ने से दरिद्रता दूर हो जाती है. 

महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चप्पल या जूतों का यह उपाय महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है. जो भी व्यक्ति जीवन में कर्ज, आर्थिंक तंगी का सामना कर रहा है. वह शनिदोष पीड़ित हो सकता है. ऐसे में इस एक उपाय को कर आप इससे प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं यह ध्यान रखें कि चप्पल जूते दान करने से लेकर छोड़ने का यह उपाय शनिवार के ही दिन करें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jyotish shastra If your slippers or shoes are stolen from the temple get indicates your luck shine soon
Short Title
मंदिर से चोरी हो गये चप्पल जूते तो समझ लें जल्द चमकने वाली है किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotish Shastra
Date updated
Date published
Home Title

मंदिर से चोरी हो गये चप्पल जूते तो समझ लें जल्द चमकने वाली है किस्मत, दूर हो जाएगी पैसों की तंगी

Word Count
411
Author Type
Author