Jyestha Month 2024: आज से हिंदू पंचांग के तीसरे महीने ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो रही है. इस महीने को जेठ माह के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म में सभी तिथियों का खास महत्व होता है. ज्येष्ठ माह 24 मई से 23 जून के बीच रहेगा. ज्येष्ठ माह में भी कई महत्वपूर्ण तिथि और व्रत त्योहार (Jyestha Month Festival) पड़ रहे हैं.

बुढ़वा मंगल से लेकर गंगा दशहरा तक कई खास दिन होंगे. चलिए आपको पूरे महीने के व्रत-त्योहार (Jyestha Month 2024 Festival Calendar) के बारे में बताते हैं साथ ही इनकी तारीख के बारे में भी जानते हैं. इस महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में भी बताते हैं.

ज्येष्ठ माह में पड़ रहे व्रत-त्योहार की लिस्ट
24 मई 2024, शुक्रवार, नारद जयंती
26 मई 2024, रविवार, संकष्टी चतुर्थी
2 जून 2024, रविवार, परा एकादशी
4 जून 2024, मंगलवार, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
6 जून 2024, गुरुवार, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री पूजा, शनि जयंती

9 जून 2024, रविवार, महाराणा प्रताप जयंती
10 जून 2024. सोमवार, विनायक चतुर्थी
14 जून 2024, शुक्रवार, धूमावती जयंती
15 जून 2024, शनिवार, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
16 जून 2024. रविवार, गंगा दशहरा


हेल्थ से रिलेशन तक, तबाह कर देता है घर केSouth East में बना बाथरूम, वास्तु विशेषज्ञ


17 जून 2023, सोमवार, गायत्री जयंती
18 जून 2024, मंगलवार, निर्जला एकादशी
19 जून 2024, बुधवार, प्रदोष व्रत
22 जून 2024, शनिवार, ज्येष्ठ पूर्णिमा, कबीर दास जयंती

ज्येष्ठ महीने में क्या करना चाहिए?
- इस महीने में बहुत गर्मी पड़ती है तो पशु-पक्षियों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था करें.
- दान-पुण्य के कामों के लिए यह महीने बहुत ही खास होता है.
- तांबा और तिल का दान करने से मंगल दोष को दूर कर सकते हैं. इस महीने में बड़ा मंगल मनाया जाता है.
- ज्येष्ठ माह में नौतपा होता है इन दिनों आपको सूर्य देव की पूजा करना चाहिए.

ज्येष्ठ माह में क्या न करें?
- आपको बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से संतान के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
- इस महीने में किसी का विवाह नबीं कराना चाहिए.
- गर्मी में जल की परेशानी हो सकती है तो जल का बिल्कुल भी व्यर्थ न करें.
- तली-भुनी चीजों का कम सेवन करें और दिन के समय सोने से बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jyestha Month 2024 Festival List june tyohar of jeth maas calendar know date of ganga dussehra to bada mangal
Short Title
बुढ़वा मंगल से लेकर गंगा दशहरा तक ज्येष्ठ माह में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyestha Month Festival
Caption

Jyestha Month Festival

Date updated
Date published
Home Title

बुढ़वा मंगल से लेकर गंगा दशहरा तक ज्येष्ठ माह में आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट

Word Count
430
Author Type
Author