Jyeshtha Purnima 2024: पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है. यह दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. इस समय ज्येष्ठ महीना (Jyeshtha Month) चल रहा है ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा आने वाली है. ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा का भी अधिक महत्व होता है. इस दिन वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat 2024) किया जाता है. चलिए आपको पूर्णिमा की तारीख और इस दिन के पूजा के नियमों के बारे में बताते हैं.
ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 तारीख
ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून को होगी. इसका आरंभ 21 तारीख को सुबह 7ः31 से होगा और समापन अगले दिन 22 जून को सुबह 6ः37 पर होगा. मान्यताओं के अनुसार, उदयातिथि को महत्व देते हुए पूर्णिमा 22 जून को मनाई जाएगी. हालांकि, पूर्णिमा पर चंद्रमा का उदय 21 जून को होगा तो इस दिन भी व्रत और पूजा कर सकते हैं. पूर्णिमा गंगा स्नान 22 तारीख को होगा.
पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय
बरगद की पूजा
इस दिन वट सावित्री व्रत भी किया जाता है. इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. इस वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीन देवों का पास माना जाता है. इस पेड़ की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. विवाह की बाधाएं भी दूर होती हैं.
आज प्रदोष व्रत पर जरूर करें शिव रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ, शत्रुओं पर मिलेगी विजय
पीपल की पूजा
पीपल के पेड़ का धार्मिक महत्व होता है. इसकी पूजा करें और पीपल की जड़ में जल अर्पित करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है. शाम के समय आप पेड़ के नीचे दीपक जलाएं.
तुलसी की पूजा
तुलसी के पौधे की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और कुंडली के दोष दूर होते हैं. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इन उपायों को करने से आपको लाभ मिलेगा.
ज्येष्ठ पूर्णिमा का महत्व
ज्येष्ठ माह में पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व होता है. इस दिन व्रत और पूजन करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी के पूजन से धन का अभाव नहीं होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा? जानें महत्व और खास उपाय, संवर जाएगा बिगड़ा भाग्य